
BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्राइमरी शिक्षक भर्ती 2023 फेज-II के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों की आवेदन प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 9000 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे.
दरअसल, बीपीएससी शिक्षक भर्ती फेज-I रिजल्ट जारी करने के बाद इसी महीने में कक्षा 6 से 12वीं तक फेज-II की आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 नवंबर है. इसी बीच आयोग ने प्राइमरी (कक्षा 1 से 5वीं तक) शिक्षकों की कुल 9,431 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 25 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
जानिए कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: new login पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: रजिस्टर करने के बाद उस पेज को डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
BPSC Primary Teacher Recruitment 2023 Notification
चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 2.30 घंटे की परीक्षा में भाषा और सामान्य ज्ञान के कुल 150 प्रश्न होंगे. भाग-I में 30 प्रश्न और भाग-II में 120 प्रश्न शामिल होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.