Advertisement

BSF में 317 पदों पर नौकरी, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी, करें आवेदन

BSF Recruitment 2020: बीएसएफ के पदों पर नौकरी निकली है. जानें- कैसे करना है आवेदन.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

BSF Recruitment 2020: डायरेक्टरेट जनरल बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर उम्मीदवारों को SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर), SI (वर्कशॉप), HC (मास्टर), HC (इंजन ड्राइवर) और BSF में अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसके माध्यम से 317 पदों पर नौकरी दी जाएगी.

यहां जानें- पदों के बारे में

SI (मास्टर): 5

SI (इंजन ड्राइवर): 9

Advertisement

SI (वर्क शॉप): 3

HC (मास्टर): 56

HC (इंजन ड्राइवर): 68

मकैनिक (डीजल/पेट्रोल इंजन ): 7

इलेक्ट्रीशियन: 2

AC टेक्निशियन: 2

इलेक्ट्रोनिक: 1

मशीनिस्ट: 1

कारपेंटर : 1

प्लम्बर: 2

CT (क्रू): 160

उम्र सीमा

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन

बीएसएफ भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, सभी उम्मीदवारों को रोजगार समाचार में दिए गए विज्ञापन को पढ़ें, फिर आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.nic.in और www.bsf.gov.in पर लॉग इन करें.

पे-स्केल

SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर), SI (वर्कशॉप ): इस पद पर चुने गए उम्मीदवारों को 35,400 से 1,12,400 रुपये की सैलरी दी जाएगी. अन्य पदों के लिए- 21,700 से 69,100 रुपये की सैलरी दी जाएगी. बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च है.

Advertisement

नोट: भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement