
BSF Constable Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे सभी उम्मीदवार, जो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बीएसएफ की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के प्रकाशन की डेट से 30 दिनों के भीतर है.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1410 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इनमें से 1343 पर पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं जबकि 67 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष पास होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवार की आयु ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट के अनुसार 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Constable Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पोस्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 5: फॉर्म भर जाने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
उम्मीदवार अपना कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन चेक करें.
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें