Advertisement

Career Options After ITI: आईटीआई के बाद ये हैं बेस्ट ऑप्शन, इन विभागों में मिलती है सरकारी नौकरी

Career Options After ITI: आईटीआई कोर्स कर चुके उम्मीदवारों के लिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों की भरमार है. प्राइवेट मैन्यूफेक्चरिंग और मैकेनिक कंपनियों में वेल स्किल्ड उम्मीदवारों की हमेशा जरूरत रहती है. इसके अलावा कई सरकारी विभागों में भी आईटीआई कर चुके उम्मीदवारों के लिए भर्तियां निकाली जाती हैं.

Career Options After ITI (Image Source: Freepik.com) Career Options After ITI (Image Source: Freepik.com)
अमन कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) ने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट  (ITI) फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर एग्जाम 2022 के रिजल्ट जारी कर दिया है. टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों कोर्स का आईटीआई रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - ncvtmis.gov.in पर जारी कर दिया गया है. आईटीआई कोर्स में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब अपने करियर को बेहतर करियर के लिए कई ऑप्शन की तलाश होगी. आइए जानते हैं आईटीआई के बाद क्या-क्या ऑप्शन हैं.

Advertisement

ITI के बाद क्या करें?
मुख्य तौर पर आईटीआई में दो तरह के कोर्स होते हैं- इंजीनियरिंग या टेक्निकल कोर्स और नॉन-इंजीनियरिंग या नॉन-टेक्निकल कोर्स. उम्मीदवार अपने कोर्स के अनुसार आईटीआई के बाद डिप्लामो कोर्स कर सकते हैं. ताकि उनके स्किल्स और हुनर को ज्यादा धार मिल सके. डिप्लोमा कोर्स आपकी टेक्निकल एबिलिटी, स्किल्स, थ्योरी और प्रैक्टिकल को पुख्ता करने का काम करता है. ITI के बाद कई डिप्लोमा कोर्स के विकल्प हैं जिनमें से कुछ नीचे देख सकते हैं.

कम समय वाले डिप्लोमा कोर्स
अगर आप खुद को किसी एक विषय में निपुण बनाना चाहते हैं और उसी में आगे करियर बनाने का प्लान है तो कम समय किए जाने वाले कोर्स बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. एडवांस्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एटीआई) ऐसे कई शॉर्ट टर्म कोर्स ऑफर करता है जो आईटीआई छात्रों के लिए विशेष और कम समय में हो सकते हैं. 

Advertisement

ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट
आईटीआई करने के बाद ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (AITT) के अच्छा ऑप्शन है. यह नेशनल काउंसिल ऑफ ट्रेनिंग द्वारा साल में दो बार आयोजित किया जाता है. हर बार लगभग 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस टेस्ट में शामिल होते हैं. करीब 15 ट्रेड्स के लिए एग्जाम होता है. हर ट्रेड के टॉपर को ऑल इंडिया लेवल पर नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) के साथ-साथ 50,000 रुपये का इनाम भी दिया जाता है.

आईटीआई के बाद सरकारी नौकरी
रेलवे, बीएसएफ, सीआरपीएफ, इंडियन नेवी, स्टेट वाइज पीडब्यूडी, BSNL, IOCL, ONGC समेत कई पब्लिक सेक्टर में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरियां निकाली जाती हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अप-टू डेट रहने की जरूरत है और भर्ती योग्यता के आधार समय पर आवेदन करना होगा.

आईटीआई के बाद प्राइवेट नौकरी
आईटीआई कोर्स कर चुके उम्मीदवारों के लिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों की भरमार है. प्राइवेट मैन्यूफेक्चरिंग और मैकेनिक कंपनियों में वेल स्किल्ड उम्मीदवारों की हमेशा जरूरत रहती है. आप अपनी ट्रेड के अनुसार प्राइवेट कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विदेशों में भी मिलता है मौका
भारत के साथ-साथ विदेशों में भी आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्स के लिए कई बेहतर करियर विकल्प हैं. यहां कि तरह वहां कि कंपनियों में भी टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल डिपार्टमेंट वैकेंसी निकली हैं जिनपर आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement