Advertisement

NEET Result: CBSE ने जारी किए नतीजे, कल्पना ने किया टॉप

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने cbseneet.nic.in और cbseresults.nic.in पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं.

NEET Result: प्रतीकात्मक फोटो NEET Result: प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने cbseneet.nic.in और cbseresults.nic.in पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. बोर्ड के नतीजे जारी करने के साथ ही करीब 13 लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट 5 जून को जारी किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने आज ही रिजल्ट जारी कर दिए हैं.

Advertisement

परीक्षा में कल्पना कुमारी ने पहला स्थान हासिल किए है और उन्हें 99.99 पर्सेंटाइल मिले हैं. उन्हें फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं. उन्हें कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर तेलंगाना के रोहन पुरोहित हैं और दिल्ली के हिमांशु ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इस साल ये होगी कट-ऑफ...

कट-ऑफ अनारक्षित: 50 पर्सेंटाइल (691-119)- 634,987 उम्मीदवार

ओबीसी: 40 पर्सेंटाइल (118-96)- 54653 उम्मीदवार

एससी: 40 पर्सेंटाइल (118 -96)- 17209 उम्मीदवार

एसटी: 40 पर्सेंटाइल (118-96)- 7446 उम्मीदवार

अनारक्षित (PH): 45 पर्सेंटाइल (118-107)- 205 उम्मीदवार

ओबीसी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96)- 104 उम्मीदवार

एससी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96)- 36 उम्मीदवार

एसटी (PH): 40 पर्सेंटाइल (106-96) - 12 उम्मीदवार

Advertisement

पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए 6 मई को नीट का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में 13,26,725 उम्मीदवारों ने भाग लिया था और परीक्षा का आयोजन 136 शहरों के 2255 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. वहीं इन उम्मीदवारों में 5,80,648 पुरुष उम्मीदवार और 7,46,076 महिला उम्मीदवार शामिल थे. वहीं एक ट्रांसजेंडर ने भी नीट परीक्षा में हिस्सा लिया था. परीक्षा में भारतीयों के साथ कई विदेशी नागरिकों ने भी परीक्षा दी थी. इसके माध्यम से 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है.

NEET में इस बार हुए थे ये बदलाव, आज ऐसे देखें अपना रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...

- सबसे पहले वेबसाइट cbseneet.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.

- उसके बाद होम पेज पर परीक्षा के नतीजों का लिंक देखें.

- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.

इस साल बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर कई बदलाव किए गए थे.

- इस बार आयु सीमा में बदलाव किया गया था, जिसके अनुसार 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

- परीक्षा देने के प्रयासों पर लगी लिमिट हटाई गई.

- AYUSH कोर्स में भी नीट के लिए जरिए एडमिशन होगा.

Advertisement

- उम्मीदवारों को उर्दू में भी पेपर दिया गया.

- एनआईओएस से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा में भाग ले सकते हैं.

- दिव्यांग उम्मीदवारों के आरक्षण में इजाफा किया गया गया.

NEET में 'पास' हुए बिना मिलता है MBBS में दाखिला, जानें- कैसे

कैसा था पेपर

छात्रों ने बताया भले ही फिजिक्स सेक्शन मुश्किल था लेकिन बायो-केमेस्ट्री सेक्शन ठीक था. वहीं केमेस्ट्री को मुश्किल नहीं बल्कि लैंथी बताया. जिसके सवाल को सॉल्व करने में काफी समय लग गया. कई छात्रों ने बताया ज्यादातर सवाल NCERT से पूछे गए थे. छात्रों ने फिजिक्स, केमेस्ट्री से बायो सेक्शन को  सबसे आसान बताया. वहीं छात्रों ने कहा भले ही इस बार फिजिक्स में न्यूमेरिकल के सवाल मुश्किल थे. लेकिन जिन छात्रों ने अच्छे से तैयारी की उनके लिए पेपर आसान होगा.

इन चीजों पर था बैन

सीबीएसई ने नीट की परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए ड्रेस कोड लागू किया है जिसमें कहा गया है कि उम्मीदवार को हल्के कलर की हाफ बाजू की कमीज/शर्ट पहनकर आना था. उम्मीदवारों के कपड़ों में बड़े बटन, बैज या कोई फूल नहीं लगे होने चाहिए. उम्मीदवारों से कहा गया है कि वह परीक्षा केंद्र में जूते न पहन कर आए. जूते की जगह वह स्लीपर पहनकर आ सकते हैं. लड़कियां कंगन, अंगूठी, झुमका, कान के बुंदे, पिन, चेन, हार, बैज और ब्रोच पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं ले सकती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement