Advertisement

Central Railway Recruitment 2021: बिना परीक्षा ही पाएं सरकारी नौकरी, 2532 पदों पर निकली भर्ती

सेंट्रल रेलवे (Central Railways) उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर दे रही है, जो Indian Railways के साथ ट्रेड अपरेंटिस के पद पर काम करना चाहते हैं.  सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने 2532 पदों के लिए आधिकारिक सूचना भी जारी की है. जानें कैसे करना है अप्लाई. क्या है इसकी चयन प्रक्रिया.

रेलवे ने निकाली ट्रेड अपरेंटिस पद पर भर्ती रेलवे ने निकाली ट्रेड अपरेंटिस पद पर भर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • ट्रेड अपरेंटिस के पद सेंट्रेल रेलवे ने निकाली भर्ती
  • 2532 पदों रिक्त पदो पर होगी तैनाती
  • आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च, 2021

Central Railways उन लोगों को एक शानदार अवसर दे रही है, जो Indian Railways के साथ ट्रेड अपरेंटिस के पद पर काम करना चाहते हैं.  सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने 2532 पदों के लिए आधिकारिक सूचना भी जारी की है. रेलवे द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, ट्रेड अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 5 मार्च, 2021 है. 

Advertisement

यहां जाकर करें आवेदन
जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं. आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलपुर सहित अन्य रीजन में रिक्त पदों को भरा जाएगा.    
    
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से, कुल 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या 10 + 2 परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु सीमा 
आवेदक की आयु न्यूनतम 15 से बीच अधिकतम 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एससी / एसटी उम्मीदवारों के मामले में पांच साल और ओबीसी उम्मीदवारों के मामले में तीन साल की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.

आवेदन की फीस
-उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
- आप फीस का भुगतान ऑनलाइन, डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / एसबीआई चालान आदि के माध्यम से कर सकते हैं.
- एससी/एसटी / पीडब्ल्यूडी/ महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन का भुगतान मुफ्त है.

Advertisement

चयन प्रक्रिया
रेलवे में अपरेंटिस की इस भर्ती के लिए, उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं देना होगा, लेकिन मेरिट 10वीं के नंबरों के आधार पर बनाई जाएगी. इसी के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement