CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने निकाली मेडिकल पदों पर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन
CGPSC Recruitment 2021 Notification: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Chhattisgarh public health family welfare) में सीधी भर्ती निकाली है. इसके लिए 11 नवंबर 2021 से 10 दिसंबर 2021 के बीच आवेदन कर सकते हैं.
CGPSC Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर (Chhattisgarh Public Service Commission, Raipur) ने कई विशेषज्ञ डॉक्टरों (Govt. Doctor vacancy in Chhattisgarh) के लिए 641 वैकेंसी निकाली है. आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. अगर किसी ने डाक से आवेदन को भेजा तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.
जानें भर्ती से संबंधित शर्ते
अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2021 को 25 साल से कम और 35 साल से ज्यादा न हो.
छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को आयुसीमा 35 साल में दी गई छूट की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया गया है.
छत्तीसगढ़ के बाहर के आवेदकों के लिए 400 रुपए ऑनलाइन शुल्क होगा, वहीं छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 300 रुपए होगा.
एप्लिकेशन की गलतियों को बिना लेट फीस के 11 से 15 दिसंबर के बीच सही कर सकते हैं.
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन में सुधार करना है तो ये 16 दिसंबर 2021 से 20 दिसंबर 2021 के बीच होगा, शुल्क 100 रुपए होगा.
ऐसे करें आवेदन
Advertisement
सबसे पहले psc.cg.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी को कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पेज मिलेगा.
इस पेज पर नाम, माता पिता का नाम जैसी कई डिटेल भरनी होंगी.
अभ्यर्थी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन आईडी पा सकेंगे.
सारी जानकारी भरने के बाद सब्मिट बटन दबाने के बाद शुल्क भुगतान करना होगा.
उम्मीदवार कैंडिडेट क्रेडिट, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और कैश डिपॉजिट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक ड्राफ्ट और चेक भी भुगतान के लिए स्वीकार नहीं होंगे. जिन 641 पदों के लिए डॉक्टरों की वैकेंसी निकली हैं, उनमें शिशुरोग, मेडिसन, स्त्रीरोग, सर्जरी विशेषज्ञ समेत कई पद शामिल हैं. पदों की संख्या बदल भी सकती है.