Advertisement

15 लाख व्यस्क प्रवासी कामगारों को शिक्षा प्रदान करेगी चीन सरकार

चीन के शिक्षा मंत्रालय की ओर से बीते गुरुवार को बयान आया है कि वे उनके देश में कार्यरत 15 लाख प्रवासी कामगारों को मुफ्त में वयस्क शिक्षा देने का काम करेंगे.

Jobs Jobs
स्नेहा/IANS
  • ,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

चीन के शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि चीन सरकार 15 लाख प्रवासी कामगारों को मुफ्त में वयस्क शिक्षा प्रदान करेगी.
 
मंत्रालय के मुताबिक, इस योजना की शुरुआत 2016 से होगी, जिसके तहत सरकार तीन लाख प्रवासी कामगारों को विश्वविद्यालय या सामुदायिक कॉलेजों में माध्यमिक शिक्षा के बाद की शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगी.
 
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चीन में साल 2015 के अंत तक 27.7 करोड़ प्रवासी कामगार थे, जबकि उनमें से केवल 23.8 फीसदी लोगों ने उच्च विद्यालय की शिक्षा ले रखी है, जबकि 7.3 फीसदी ने सामुदायिक कॉलेज या विश्वविद्यालय स्तरीय शिक्षा ली है.
 
मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों से प्रवासी कामगारों के लिए शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार का अनुरोध करते हुए कहा कि इसके लिए एक मूल्यांकन प्रणाली की स्थापना की जाएगी. मंत्रालय के मुताबिक, अधिकारी प्रवासी कामगारों के लिए एक ऑनलाइन लर्निग प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement