Advertisement

कक्षा 12 BOARD EXAM: अकाउंट में नहीं रहेगा डाउट, ऐसे करें तैयारी

अगर आप कॉमर्स के स्टूडेंट है, तो जान लें कि अकांउट के मार्क्स पर्सेंटेज बढ़ा सकते हैं, बस जरूरत है कि सवालों के कॉन्सेप्ट को समझने की.  

Representational Image Representational Image

अकांउट के एग्जाम में बैलेंस शीट मैच ना हो तो इसका दर्द सिर्फ कॉमर्स स्टूडेंट ही समझ सकता है. ये एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसके सवालों को हल करने के लिए दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं. कॉमर्स स्ट्रीम स्टूडेंट के लिए अकांउट जरूरी सब्जेक्ट होने के साथ-साथ स्कोरिंग सब्जेक्ट भी है. ये थोड़ा टफ जरूर है लेकिन अगर आपको कॉन्सेप्ट और फॉर्मूला क्लियर है, तो आप आसानी से इस सब्जेक्ट में अच्छे नंबर स्कोर कर सकते हैं.

Advertisement

इन टिप्स को करें फॉलो-

1. आंसर देने से पहले अकांउट के सवाल दो बार ध्यान से पढ़ लें.

2. सवाल में उन शब्दों को अंडरलाइन कर लें, जो सवाल हल करने में आपकी मदद करेगा.

3. फाइनेंशली स्टेटमेंट के सवाल अंत में हल करें, क्योंकिइन्हें हल करने में काफी कैलकुलेशन करनी पड़ती है और ये सवाल समय भी ज्यादा लेते हैं.

BOARD EXAM: सिर्फ पढ़ना काफी नहीं, इन बातों का भी रखें ध्‍यान...

4. जब आप कैश बुक बनाएं, सभी एंट्री ध्यान से डालें और हर बारीकी का ख्याल रखें .

5. कोई सवाल हल करते हुए अगर आप उसके आंसर तक ना पहुंच पाएं, तो बिना समय गवाएं उस सवाल को छोड़ दें.

6. अकांउट के सवालों में काफी कैलकुलेशन करनी पड़ती है, इसलिए पहले वही सवाल करें जिनकी कैलकुलेशन आसानी सेहो जाए.

Advertisement

7. 'HOTS' सवालों को सबसे आखिरी में हल करें.

बोर्ड एग्जाम में 95% से ज्यादा नंबर लाने हैं तो ये करें

8. जरूरी नहीं कि आप को सारे प्रश्नों के जवाबमालूम हों, लेकिन फिर भी आप कोई भी प्रश्न छोड़ कर ना आएं .

9. लेटेस्ट सीबीएसई के सैंपल पेपर से अकाउंट केप्रश्नों की तैयारी करें.

10. सबसे जरूरी बात है कि अकाउंट का एग्जाम लंबा होता है, इसलिए ऐसे टाइम मैनेज करें कि आपको रिवीजन का समय मिल जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement