Advertisement

CRPF Recruitment 2021: सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती, 177500 तक वेतन, जानें आवेदन की डिटेल्स

CRPF Assistant Commandant Recruitment 2021: सीआरपीएफ ने असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 56100 रुपये प्रति माह से लेकर 177500 रुपये प्रति तक मिलेगा. यह वेतन लेवल 10 पर आधारित होगा.

CRPF Assistant Commandant Recruitment 2021, Sarkari Naukri CRPF Assistant Commandant Recruitment 2021, Sarkari Naukri
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

CRPF Assistant Commandant Recruitment 2021: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force, CRPF) ने असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस पद पर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 29 जुलाई 2021 तक योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म, सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी, दो लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और दो एनवेलॉप (जिन पर उम्मीदवार का पता लिखा हो) को आधिकारिक पते (DIG, Group Centre, CRPF, Rampur, District-Rampur, U.P.-244901) पर भेजना होगा.

Advertisement

CRPF Assistant Commandant Recruitment 2021 : महत्वपूर्ण तारीखें...
> आवेदन की शुरुआत- 30 जून 2021
> आवेदन करने की आखिरी तारीख- 29 जुलाई 2021

सीआरपीएफ द्वारा निकाली गई असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) सिविल/इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 56100 रुपये प्रति माह से लेकर 177500 रुपये प्रति तक मिलेगा. यह वेतन लेवल 10 पर आधारित होगा.

वर्ग के आधार पर पदों का विवरण
> सामान्य- 13 पद
> EWS- 02 पद
> OBC- 06 पद
> SC- 03 पद
> ST- 01 पद
> कुल- 25 पद

योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री का होना जरूरी है. साथ ही उसकी उम्र 35 वर्ष से ज्यादा न हो. आयु की गिनती 29 जुलाई 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी. 

Advertisement

CRPF Assistant Commandant (AC): आवेदन शुल्क
> सामान्य/EWS/OBC वर्ग के लिए- 400 रुपये
> SC/ST और महिला वर्ग के लिए- कोई फीस नहीं

चयन
सीआरपीएफ भर्ती के तहत उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट (PET), लिखित परीक्षा, दस्तावेजों की जांच, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement