Advertisement

CRPF में 12वीं पास के लिए 686 वैकेंसी

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने हेड कांस्टेबल के पद पर 686 वैकेंसी निकाली है. आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई 2016 है.

CRPF LOGO CRPF LOGO

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने हेड कांस्टेबल के पद पर 686 वैकेंसी निकाली है. आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई 2016 है. परीक्षा इसमें आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. यह परीक्षा 26 जून 2016 को आयोजित होगी.

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा हिन्दी (30 शब्द प्रति मिनट) और अंग्रेजी (35 शब्द प्रति मिनट) टाइपिंग अनिवार्य है.

Advertisement

उम्र सीमा: 18-25 साल

चयन प्रकिया: इसमें चयन की निम्न दो प्रक्रियाएं हैं. पहली लिखित परीक्षा और दूसरा स्किल टेस्ट. लिखित परीक्षा में छात्रों को 225 (‘भाग एक’ के 200 व ‘भाग दो’ के 25) अंकों की परीक्षा में बैठना पड़ता है. ‘पार्ट एक’ की परीक्षा चार सेक्शन में बंटी होती है.

ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement