Advertisement

CTET 2020 Exam Date: जल्द घोष‍ित होगी डेट, यहां कर पाएंगे चेक

CTET 2020 परीक्षा पहले 5 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को देखते हुए देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई थी. अब इसकी परीक्षा की डेट जल्द घोष‍ित हो सकती है.

CTET 2020 CTET 2020
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • सीबीएसई, सीटेट की परीक्षा प्राइमरी लेवल और उच्च प्राइमरी लेवल यानी कुल दो लेवल पर आयोजित कराता है
  • परीक्षा की तारीख की घोषणा सीबीएसई द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर की जाएगी
  • इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के लिए, उम्मीदवारों को 60% की आवश्यकता होती है

CTET 2020 Exam Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS)/नवोदय विद्यालय समिति (NVS) और अन्य स्कूलों में प्राथमिक और वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षण पदों में रिक्तियों को भरने के लिए केंद्रीय शिक्षक योग्यता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा. इसकी डेट बहुत जल्द घोष‍ित हो सकती है. बता दें कि परीक्षा की तारीख की घोषणा सीबीएसई द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर की जाएगी. 

Advertisement

पहले ये परीक्षा पांच जुलाई को प्रस्ताव‍ित थी, लेकिन बता दें क‍ि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये परीक्षा स्थग‍ित कर दी गई थी. अब जल्द ही इसकी नई डेट घोष‍ित की जाएगी. कहा जा रहा है कि ये परीक्षा सितंबर अंत‍िम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह आयोजित की जा सकती है. 

दो लेवल पर होती है CTET परीक्षा

सीबीएसई, सीटेट की परीक्षा प्राइमरी लेवल और उच्च प्राइमरी लेवल यानी कुल दो लेवल पर आयोजित कराता है. प्राइमरी लेवल की परीक्षा को पास करने वाला अभ्यर्थी क्लास 1 से लेकर क्लास 5 तक की कक्षाओं को पढ़ाने के लिए जबकि उच्च प्राइमरी लेवल की परीक्षा को पास करने वाला अभ्यर्थी क्लास 6 से लेकर क्लास 8 तक की कक्षाओं को पढ़ाने के लिए योग्य माना जाता है.

ऐसा होता है परीक्षा का पैटर्न 

Advertisement

सीटेट की दोनों लेवल की परीक्षाएं 150-150 अंकों की होती हैं. इसमें पहले लेवल की परीक्षा में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागागी, भाषा, गणित और एनवायरमेंटल स्टडीज से सम्बंधित कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. वहीं लेवल दो के लिए चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागागी, भाषा, गणित और साइंस या  सोशल स्टडीज से सम्बंधित कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. सीटेट की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

पिछले साल की ही तरह होगी परीक्षा 

बता दें कि CTET परीक्षा बीते साल दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह और दूसरी शिफ्ट शाम. इस परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए गए थे. पहला पेपर 1 (जो प्राथमिक स्कूल शिक्षक बनना चाहते हैं). दूसरी पेपर 2 ( जो कक्षा 6 और 7 में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे).

परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. जिसमें उम्मीदवारों को 150 मिनट में 150 प्रश्न हल करने थे. पास होने के लिए कम से कम 90 अंक लाने होंगे. आपको बता दें, इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के लिए, उम्मीदवारों को 60% की आवश्यकता होती है. वहीं OBC/SC/ST उम्मीदवारों को 55% की आवश्यकता होती है. यानी कम से कम 82 अंक लाने होंगे.  सीटेट परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद ये सर्टिफिकेट 7 सालों के लिए मान्य होगा.

Advertisement

2019 की परीक्षाा में पूछे गए थे इन टॉपिक्स से सवाल

- बाल विकास और अध्यापन (30 प्रश्न)- (30 नंबर)

- भाषा I (30 प्रश्न)- (30 नंबर)

- भाषा II (30 प्रश्न)- (30 नंबर)

- गणित (30 प्रश्न)- (30 नंबर)

-  पर्यावरण अध्ययन (30 प्रश्न)- (150 नंबर)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement