Advertisement

CUET UG 2022: दूसरे दिन हजारों छात्रों ने छोड़ा एग्जाम, UGC चेयरमैन ने बताए आंकड़े

CUET UG 2022 Exam: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में लगभग 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है. जो 15 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और 20 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे.

CUET UG 2022 Exam CUET UG 2022 Exam
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST
  • 15 जुलाई से शुरू हुए हैं सीयूईटी एग्जाम
  • दूसरे दिन करीब 53 हजार से ज्यादा छात्रों ने दी परीक्षा

CUET UG 2022 Exam: अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG 2022 की परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू हो चुकी हैं और 20 अगस्त 2022 तक चलेंगी. नीट-यूजी के बाद सीयूईटी, देश का दूसरा बड़ा एंट्रेंस टेस्ट बन गया है.  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि CUET (UG) 2022 में लगभग 14,90,000 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं, जिसमें पहले स्लॉट में लगभग 8.1 लाख उम्मीदवार और दूसरे में 6.80 लाख उम्मीदवार हैं. इन उम्मीदवारों ने 90 विश्वविद्यालयों में 54,555 विषयों के लिए आवेदन किया है.

Advertisement

16 जुलाई को CUET (UG) 2022 के दूसरे दिन, 71,945 उम्मीदवारों को अलॉट किया गया था, जिनमें से 53,670 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. यानी दूसरे दिन करीब 18275 उम्मीदवारों ने सीयूईटी एग्जाम छोड़ दिया. यूजीसी ने चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया कि परीक्षा देश भर के 247 केंद्रों में आयोजित की गई थी. जहां पहले स्लॉट में अलॉट उम्मीदवारों की संख्या 35,836 थी, जिसमें से 27,642 ने परीक्षा में उपस्थित हुए. स्लॉट 1 में उपस्थिति 77% रही. वहीं, दूसरे स्लॉट में कुल 36,109 में से 26028 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे. दूसरे स्लॉट में उपस्थिति का कुल प्रतिशत 74% था.

बता दें कि CUET प्रवेश परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट में, उम्मीदवार एक भाषा, दो डोमेन-स्‍पेसिफिक पेपर और सामान्य परीक्षा देंगे. वहीं, दूसरी शिफ्ट में, छात्र शेष चार डोमेन-स्‍पेसिफिक सब्‍जेक्‍ट और फ्रेंच, अरबी, जर्मन आदि समेत किसी एक वैकल्पिक भाषा की परीक्षा देंगे. पेपर में मल्टीपल चॉइस बेस्ड क्वेश्चन (MCQs) हैं. स्किल असेसमेंट टेस्ट में लिखित परीक्षा, कम्‍यूनिकेशन स्किल और लॉजिकल रीज़निंग की परीक्षा होगी. कोर्स के अनुसार, एग्‍जाम का पैटर्न अलग-अलग होगा जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मिलेगी.

Advertisement

CUET UG 2022 परीक्षा के लिए इन बातों का ध्यान रखें स्टूडेंट्स

  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा स्थल पर कुछ समय पहले ही पहुंच जाएं, एक बार गेट बंद होने के बाद, उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • उम्मीदवारों को एक वेलिड फोटो आईडी प्रूफ और एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जानी होगी.
  • उम्मीदवारों को अपना खुद का मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. परीक्षा केंद्र पर फेस मास्क उपलब्ध कराया जाएगा.
  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर रोल नंबर के हिसाब से बैठाया जाएगा.
     

भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें
उम्मीदवारों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड नियम, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स या किसी भी प्रकार का कागज, स्टेशनरी आदि को ले जाने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement