Advertisement

अगर नहीं हुआ अप्रेजल तो कुछ ऐसा करें...

अगर इस बार नहीं हुआ अप्रेजल तो यूं दिखाएं ऑफिस में अपनी काबिलियत...

प्रतिकात्मक फोटो प्रतिकात्मक फोटो
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

ज्यादातर कंपनी अपने कर्मचारियों को अप्रेजल दे चुकी हैं. वहीं कुछ कर्मियों को अच्छा अप्रेजल मिला होगा और कुछ को अप्रेजल नहीं मिला. अगर आप उनमें से एक हैं, जिनका अप्रेजल अच्छा नहीं हुआ तो निराश न हों और न ही काम करने के अपने जज्बे को कम करें. खराब अप्रेजल के बाद आपको क्या करना चाहिए यहां पढ़ें...

काम पर रखें भरोसा
ये तो सुना होगा कि अगर कोई चीज आसानी से मिल जाए तो उसकी इज्जत नहीं कर पाते. जो होता है अच्छे के लिए होता है. अप्रेजल ना मिलना इसी बात का इशारा है कि आप खुद को और निखार सकते हैं.

Advertisement

ऑफिस में कुछ ऐसे संभाले अपनी ड्रेस...

खुद से पुछें अपनी गलतियां
साल भर काम में कहां कमी रह गई इन सभी सवालों का जवाब खुद से मांगे. क्योंकि सिर्फ आप ही है जिसका जवाब अच्छे से दे सकते हैं.

चेहरे पर ना आने दें निराशा
हालात चाहे कैसे भी हो पर अगर आप एक अच्छे कर्मी हैं तो गलती से भी अपने चेहरे पर अप्रेजल ना होने की उदासी ना लेकर आएं.

जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल

खुद को ना समझें नकारा
मैच के दौरान सचिन 0 रन पर आउट हुए और ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ है. इसका मतलब ये नहीं कि वह खेलना नहीं जानते. अप्रेजल ना मिलने पर खुद को नाकारा कतई ना समझें.

अपने टैलेंट पर रखें भरोसा
एक चीज हमेशा याद रखें कि हर किसी के अंदर खास टैलेंट होता है. इसलिए जहां मौका मिले वहां अपना टैलेंट दिखा दें और साबित कर दें जो आप कर सकते हैं वह कोई नहीं कर सकता.

Advertisement

अपनी पहली नौकरी में भूलकर भी न करें ये गलती

उम्मीदों पर खरे उतरें
एक चीज तो तय है कि अब ऑफिस के स्टाफ की नजर आपके काम पर जरूर होगी. इसलिए वक्त आ गया है सूझबूझ के साथ काम करने का. साथ ही सबकी उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए जीत-तोड़ मेहनत करें.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement