Advertisement

ECGC PO का नोटिफिकेशन ecgc.in पर जारी, 29 मई को होगी ऑनलाइन परीक्षा

वेबसाइट पर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है. इस भर्ती अभियान द्वारा 75 रिक्तियों को भरा जाना है. ECGC PO ऑनलाइन परीक्षा 29 मई को होनी है. एडमिट कार्ड 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा.

ECGC PO notification 2022 ECGC PO notification 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • ecgc.in पर जारी हुआ पीओ भर्ती का नोटिफिकेशन
  • एडमिट कार्ड 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा

ECGC PO notification 2022: ECGC PO नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर जारी कर दिया गया है. इसमें प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) -2022 की भर्ती के लिए आवेदकों को आमंत्रित किया गया है. आधिकारिक वेबसाइट पर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है. इस भर्ती अभियान द्वारा 75 रिक्तियों को भरा जाना है. ECGC PO ऑनलाइन परीक्षा 29 मई को होनी है. एडमिट कार्ड 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा.

Advertisement

ECGC PO Notification: आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ECGC PO Notification: शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास कम से कम किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

सेलेक्शन प्रोसेस
सबसे पहले एक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होगा. इसके बाद जो शॉर्टलिस्ट होगा, उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा में ऑबजेक्टिव टेस्ट-मल्टिपल चॉयस क्वेश्चन (MCQs) और अंग्रेजी परीक्षा का टेस्ट शामिल है.

जानिए क्या है ऐप्लीकेशन फीस
जनरल कैंडिडेट्स को 850 रुपये की ऐप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं, रिजर्वड कैटेगरी कैंडिडेट्स (SC/ST/PwD) उम्मीदवारों को 175 रुपये जमा करने होंगे.

ECGC PO नोटिफिकेशंस: अप्लाई करने का तरीका
-सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर जाना होगा.
-इसके बाद आपको वहां पर पीओ के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन दिखाई देगा. वहां क्लिक करें.
-अब रजिस्टर करने के बाद ऐप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- स्कैन किए डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें और ऑनलाइन ही ऐप्लीकेशन फीस को भर दें.
-सब्मिट करने के बाद आप चाहें तो भविष्य के लिए कॉपी को सेव कर सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement