
ESIC 3847 Posts Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2021: कर्मचारी राज्य बीमा निगम, ESIC ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 3847 UDC, MTS, स्टेनो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2021 से शुरू होगी.
ESIC Recruitment 2022: जारी पदों का विवरण
रिक्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 फरवरी, 2022 है. आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन 28 दिसंबर को जारी किया गया है. परीक्षा की डेट अभी निर्धारित नहीं की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए. कैंडिडेट को पदानुसार आवेदन करने के लिए 10वीं, 12वीं पास अथवा ग्रेजुएट होना भी जरूरी है. यूडीसी और स्टेनो पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों का वेतन 25,500/- से 81,100/- तक होगा जबकि MTS पदों के लिए वेतन 18,000/- से 56,900/- रुपये तक होगा.
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और कंप्यूटर स्किल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है.
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें