Advertisement

बिजली विभाग में होगी 2 हजार 573 पदों के लिए भर्ती, मार्च 2025 में परीक्षा, एक सप्ताह में अपलोड हो जाएगा सिलेबस

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों में 2 हजार 573 पदों के लिए भर्ती की जानी है. इसके लिए परीक्षा मार्च 2025 में कराने की तैयारी है. इसकी तारीख समय रहते घोषित कर दी जाएगी. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग के तहत आने वाली बिजली कंपनियों में 2 हजार 573 पदों के लिए भर्ती की जानी है. इसके लिए परीक्षा मार्च 2025 में कराने की तैयारी है. इसकी तारीख समय रहते घोषित कर दी जाएगी. 

भर्ती प्रक्रिया की नोडल कंपनी मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की मैनेजिंग डायरेक्टर रजनी सिंह ने बताया कि परीक्षा एमपी ऑनलाइन द्वारा ली जानी है. इसके फॉर्म 24 दिसंबर से ऑनलाइन लिए जाएंगे. सभी फॉर्म जमा होने के बाद परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी. 

Advertisement

मैनेजिंग डायरेक्टर रजनी सिंह ने बताया कि कंपनी के अधिकारी एमपी ऑन लाइन की टीम से संपर्क में हैं. परीक्षाओं को लेकर जारी सिलेबस भी आगामी एक सप्ताह में वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

तकनीकी पदों के लिए विषय आधारित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं गैर तकनीकी पदों के लिए सामान्य ज्ञान आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. जिन पदों पर भर्ती हो रही हैं, उनमें कार्यालय सहायक श्रेणी – 3, लाइन परिचालक (वितरण), सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) मैकेनिकल, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक, कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक (सिविल), कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक ( ट्रांस./वितरण/संयंत्र-इलेक्ट्रिकल) सहायक विधि अधिकारी/ विधि सहायक आदि शामिल हैं. 

साथ ही सहायक प्रबंधक (मा.सं.), सहायक प्रबंधक (सू. प्रौ.), संयंत्र सहायक- मैकेनिकल, संयंत्र सहायक (इलेक्ट्रिकल), औषधि संयोजक, भंडार सहायक, कनिष्ठ शीघ्र लेखक, एएनएम, ड्रेसर (पट्टी बंधक), स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, अग्निशामक, सुरक्षा सैनिक, प्रोग्रामर, कल्याण सहायक, सिविल परिचारक इत्यादि शामिल हैं.  

Advertisement

परीक्षा के संबंध में जानकारी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट mpwz.co.in पर जाकर कैरिअर लिंक और www.mponline.gov.in से प्राप्त की जा सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement