Advertisement

GATE 2021: जानें आवेदन की लास्ट डेट, बिना लेट फीस कर सकेंगे एप्लाई

GATE 2021: गेट परीक्षा में ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) 28 अक्टूबर से 13 नवंबर तक फिर से खुल जाएगी. इसमें उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र के लिए शहर में बदलाव कर सकते हैं.

GATE 2021 GATE 2021
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

GATE 2021: आईआईएससी, आईआईटी सह‍ित सरकार द्वारा वित्त पोषित संस्थानों में एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन के इच्छुक लोग ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अपना आवेदन आध‍िकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in के जरिए कर सकते हैं. 

आज यानी सात अक्टूबर बिना किसी अतिरिक्त विलंब शुल्क (Late Fees) के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है. इसके बाद 500 रुपये की लेट फीस देकर उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

GATE ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) 28 अक्टूबर से 13 नवंबर तक फिर से खुल जाएगा, जिसमें किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र के लिए पसंद का शहर चुन पाएंगे. बता दें कि GATE 2021 परीक्षा 5 फरवरी से 7 फरवरी और 12-14 फरवरी को आयोजित की जाएगी. 

GATE 2021: आवेदन कैसे करें

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2: यहां द‍िए गए GOAPS लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: मांगे गए विवरण का उपयोग करके पंजीकरण करके इसे सत्यापित करें. 
स्टेप 4: अब फॉर्म भरके अपनी फोटो अपलोड करें. 
स्टेप 5: सबसे आखरि में फीस का भुगतान करके सबमिट करें. 

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रति पेपर आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा महिलाओं और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 750 रुपये है. विदेशी (एडिस अबाडा, कोलंबो, ढाका और काठमांडू) उम्मीदवारों के लिए से संबंधित शुल्क $ 100 प्रति पेपर है. 

Advertisement

बता दें क‍ि पीएसयू में भर्ती के लिए गेट एक जरूरी प्रवेश परीक्षा है. हाल ही में एक आरटीआई से पता चला कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में एमटेक की हर साल 15-20 प्रतिशत सीटें खाली रहने के कारण आईआईटी प्रवेश और पीएसयू में एक ही परीक्षा के आधार पर भर्ती होती है. आईआईटी में 2,500 से अधिक एमटेक सीटें उपलब्ध हैं. 

गेट परीक्षा इस साल IIT- बॉम्बे परीक्षा आयोजित कर रहा है. ये पूरी परीक्षा कंप्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 27 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. इसके अलावा दो नए विषय पर्यावरण विज्ञान व इंजीनियरिंग और मानविकी और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement