Advertisement

बिट्स पिलानी के स्टूडेंट को गूगल देगा 1.4 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी से कैंपस प्लेसमेंट के दौरान कई स्टूडेंट्स को बड़ी कंपनियां मोटे-मोटे सैलरी पैकेज पर चुनती हैं. सूत्रों के मुताबिक इस साल चुने गए स्टूडेंट्स को गूगल ने 1.40 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है.

बिट्स के स्टूडेंट को गूगल देगा 1.4 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज बिट्स के स्टूडेंट को गूगल देगा 1.4 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी से कैंपस प्लेसमेंट के दौरान कई स्टूडेंट्स को बड़ी कंपनियां मोटे-मोटे सैलरी पैकेज पर चुनती हैं. सूत्रों के मुताबिक इस साल चुने गए स्टूडेंट्स को गूगल ने 1.40 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है. इंस्टीट्यूट के मुताबिक इस साल पिछले साल का 1.44 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज का रिकॉर्ड टूटेगा.

Advertisement

पिछले साल फेसबुक ने बिट्स के एक स्टूडेंट को 1.44 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया था. लिंक्डइन, माइक्रोसॉफ्ट, फ्लिपकार्ट और ऐमाजॉन जैसी बड़ी कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए इस इंस्टीट्यूट में आती हैं. इस बार इन सभी कंपनियों ने बेहतर जॉब सिनेरिओ के साथ 5 से 25 परसेंट तक कॉम्पन्सेशन ऑफर बढ़ा दिया है.

2014 के लिए बिट्स का प्लेसमेंट सेशन गूगल के साथ शुरू हुआ, जिसका पहला राउंड (लिखित परीक्षा) 18 अगस्त को पिलानी कैंपस में हुआ. कंपनी की एचआर टीम सितंबर के पहले सप्ताह में भारत आएगी. बिट्स पिलानी के चीफ प्लेसमेंट ऑफिसर जी बालसुब्रमण्यम ने कहा, 'पहले राउंड के लिए काफी स्टूडेंट्स बैठे थे. हमें उम्मीद है कि हमारे कुछ स्टूडेंट्स कंपनी में चुन लिए जाएंगे.'

इस साल बिट्स के 2,300 स्टूडेंट्स कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लेने के योग्य हैं. 2 दिनों के अंदर 53 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है. इनमें सबसे ज्यादा डोमेस्टिक पैकेज 23.5 लाख रुपये का है. माइक्रोसॉफ्ट और Schlumberger ने भी स्टूडेंट्स शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं. दोनों कंपनियों ने 70 लाख रुपये से ज्यादा का पैकेज बिट्स स्टूडेंट्स को ऑफर किया है.

Advertisement

गोवा और हैदराबाद में प्लेसमेंट सेशन 13 अगस्त को शुरू हो गया था. पिछले साल तक फेसबुक लगातार तीन साल बिट्स में प्लेसमेंट सेशन में आता है. 2013 में 1.44 करोड़ रुपये सालाना सैलरी पैकेज देकर फेसबुक ने नया रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि इस साल फेसबुक बिट्स कैंपस नहीं आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement