Advertisement

अचानक बदली मजदूर की किस्मत, अब एक महीने में कमा रहा 2 करोड़!

एक बिजनेस आइडिया ने शख्स को गरीबों के क्लब से सीधे अमीरों के क्लब में पहुंचा दिया. अब वह आलीशान घर में रहता है और महंगी-महंगी स्पोर्ट्स कार से घूमता है. शख्स को पैसों की वजह से 15 साल की उम्र में स्कूल से निकाल दिया गया था. लेकिन अब वह महीने के 2 करोड़ रुपए कमाता है.

‘ATM King’ के नाम से मशहूर है यह शख्स (Credit- Justin Gilmore) ‘ATM King’ के नाम से मशहूर है यह शख्स (Credit- Justin Gilmore)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

कभी घर में खाने के लाले पड़े थे. पैसों की कमी की वजह से 15 साल की उम्र में ही स्कूल से निकाल दिया गया. जीवन यापन के लिए उन्होंने किराना स्टोर में काम शुरू कर दिया. लेकिन अब यह शख्स महीने के करीब 2 करोड़ रुपए कमाते हैं. आलीशान घर में रहते हैं और स्पोर्ट्स कार से घूमते हैं.

‘ATM King’ के नाम से मशहूर इस शख्स का नाम जस्टिन गिलमोर है. वह अमेरिका के रहनेवाले हैं. देशभर में ATM मशीनों के ऑपरेशन के जरिए वह महीने के करीब 2 करोड़ रुपए ($240,000) कमाते हैं. अब 38 साल के जस्टिन बिटकॉइन मार्केट में कदम रखने की सोच रहे हैं.

Advertisement

जस्टिन और उनके दो भाई-बहन का पालन पोषण अकेली मां ने किया था. तब वे लोग अमेरिकी शहर अटलांटा में रहते थे. जस्टिन को वह दिन भी याद है जब मां सांड्रा घर के खर्चे को पूरा नहीं कर पाती थीं. घर की बिजली कट जाती थी, घर में खाना नहीं होता था. तब वे लोग खाने के लिए अपनी दादी के घर जाया करते थे.

जस्टिन ने कहा- मेरी मां संत थीं, लेकिन हमारे लिए वह समय बहुत कठिन था. जब घर में बिजली चली जाती थी तो नहाने के लिए स्टोव पर पानी गर्म करना पड़ता था. गर्म पानी को हम बाथटब में डालते थे और फिर तीनों भाई-बहन साथ नहाते थे.

जस्टिन बताते हैं कि मां खर्चे नहीं चला पाती थीं. 15 साल की उम्र में उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था. इसकी वजह से उन्होंने छोटी उम्र से ही पैसे बनाना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा- वह बहुत कठिन दौर था, लेकिन जीवन में अच्छा करने का मोटिवेशन भी मुझे इसी से मिला.

Advertisement

स्कूल से बाहर निकाल दिए जाने के बाद जस्टिन एक लोकल किराना स्टोर में मजदूरी करते थे. यहां उन्हें करीब 350 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से वेतन मिलता था. 2 साल तक काम करने के बाद उन्हें स्टोर का नाइट मैनेजर बना दिया गया.

लेकिन जस्टिन ने किराना स्टोर का काम छोड़ दिया और उन्होंने अपना पहला वेंचर शुरू किया. उन्होंने अपनी कार में पिज्जा बेचने का काम शुरू किया था. उनका बिजनेस चल गया. वह एक दिन में 100 पिज्जा तक बेच दिया करते थे.

साल 2004 में जस्टिन पिता बन गए. जस्टिन जूनियर के जन्म के बाद उन्होंने एक नए बिजनेस का प्लान बनाया. ताकि उनका मुनाफा बढ़ सके. उन्होंने ATM के बिजनेस में हाथ डाल लिया. जस्टिन ने पहले तो उन जगहों की खोज की जहां ATM की जरूरत थी. उन्होंने उन जगहों पर फ्री में ATM इंस्टॉल करने का प्रस्ताव दिया.

जस्टिन ने अपने बिजनेस के बारे में बताते हुए कहा- आसान भाषा में समझें तो हम उन कंपनियों के लिए ट्रांजेक्शन प्रोसेस करते हैं जो हमारे ATM का इस्तेमाल करते हैं. हमलोग कस्टमर को उनके बैंक से कनेक्ट करते हैं. इस सर्विस के लिए हम ‘इंटरचेंज फी’ लेते हैं. यह पैसे हम कस्टमर के बैंक से लेते हैं.

Advertisement

देशभर में जस्टिन के करीब 600 ATM हैं और वह 2000 ATM के प्रोसेसिंग को संभालते हैं. लेकिन वह यहीं नहीं रुकने वाले हैं. जस्टिन भविष्य में Bitcoin ATM की शुरुआत करना चाहते हैं. वह अपनी वेबसाइट BTMmachines.com के जरिए कैश को क्रिप्टोकरेंसी में और क्रिप्टोकरेंसी को कैश में आसानी से एक्सचेंज कर लोगों को यह सर्विस प्रोवाइड करवाना चाहते हैं.

जस्टिन ने कड़ी मेहनत के दम पर अपने लिए कई आलीशान घर बनवाए हैं. उनका गैरेज स्पोर्ट्स कार से भरा है. जस्टिन के पास बहुत सारे महंगे-महंगे फन टेक टॉयज भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement