Advertisement

ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए Gujarat High Court में भर्तियां, आवेदन करें

Gujarat high court दे रहा है ग्रेजुएट को मौका, जानें किन पदों पर है वैकेंसी.

Gujarat high court recruitment Gujarat high court recruitment
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

Gujarat High Court ने English Stenographer और Gujarati Stenographer के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें. उसके बाद ही आवेदन करें.

संस्थान का नाम

Gujarat High Court

RBI में निकली इन पदों पर वैकेंसी, एक लाख होगी सैलरी...

पदों की संख्या

109

पदों के नाम

Advertisement

English Stenographer: 70

Gujarati Stenographer: 39

BE/BTech स्टूडेंट्स के लिए यहां है सीनियर मैनेजर के पदों पर वैकेंसी

अंतिम तारीख

15 अगस्त 2017

योग्यता

English Stenographer: उम्‍मीदवार ने किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो. साथ ही इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 120 w.p.m हो.

Gujarati Stenographer: उम्‍मीदवार ने किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो. साथ ही गुजराती टाइपिंग स्पीड 90 w.p.m हो.

उम्र

21 से 40 साल के बीच हो

मासिक आय

Rs.19900 से Rs.63200/

Supervisor, Assistant और Clerk के पदों पर यहां जल्द करें आवेदन

चयन प्रकिया

Stenography Test और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.

आवेदन कैसे करें

ऑफिशियल वेबसाइट www.gujarathighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement