Advertisement

घर से दूर होने पर जब घर की याद सताए...

12वीं के बाद बहुत से बच्चे एडमिशन लेने दूसरों शहरों में जाते हैं. अच्छे और अपने मनपसंद कॉलेजों में दाखिला मिल जाने से बच्चे खुश तो बहुत होते हैं लेकिन अपने घर से दूर रहने पर उन्हें घर की याद भी बहुत सताती है. जानें ऐसे 5 तरीके जो दूर भगाएंगे घर की याद.

College student College student

घर की याद आने पर कैसा महसूस होता है, ये सवाल घर से दूर रहने वाले किसी शख्‍स से पूछिए... जवाब में एक नहीं चार बातें बताई जाएंगी. लाजमी सी बात है घर से दूर जाकर पढ़ाई और नौकरी करने का चैलेंज आसान होने के बजाय दोगुना हो जाता है. लेकिन कई तरीके हैं जिससे आप अपनी होमसिक्‍नेस को कम करने के साथ बेहतर ढ़ग से जिंदगी गुजार सकते हैं.

Advertisement

1. घर फोन करें: यह भले ही कॉमन सेंस की बात लगे लेकिन यह बहुत मददगार साबित होता है. अब ऐसा भी ना करें कि दिन में चार-पांच बार आप घर पर फोन ही कर रहें हैं. दिन में एक बार ही फोन करें और सकारात्मक बातें करें. अगर आप अपने दोस्तों, फैमिली को मिस कर रहें हैं तो उन्हें कॉल करने से आपका दर्द थोड़ा कम हो सकता है.

2. घर जाएं: घर जाने से भी आप खुद को रिचार्ज कर सकते हैं. कुछ दिन घर रहकर पुरानी दिनचर्या को दोहराएं. मम्मी के हाथ का खाना खाएं. अपने रूम में सोएं. इससे अपको अच्छा महसूस होगा. लेकिन ज्यादा घर जाना आप पर उल्टा पड़ सकता है. यह होम सिकनेस को बढ़ा देता है. जरूरत महसूस होने पर ही घर जाएं. इसे हर हफ्ते का रूटीन ना बना लें.

Advertisement

3. कॉलेज फ्रैंड्स के साथ बाहर जाएं: कभी-कभी अपने कॉलेज फ्रैंड्स के साथ नाइट आउट पर जाने से आपका मूड पूरा बदल सकता है. इससे आपको अपने घर को भूलने में मदद मिलेगी.

4. पुराने दोस्तों को फोन करें: हो सकता है कि स्कूल खत्म होते ही सारे दोस्त अलग-अलग कॉलेजों में चले गए हो. जो दोस्त आपके होमटाउन में हैं उन्हें हमेशा फोन करते रहें. उनसे बात करने से आप रिफ्रेश महसूस करेंगे. जो दोस्त आपके ही शहर में हैं, उनसे भी बीच-बीच में मिलने का प्लान बनाते रहें.

5. अपने रूम से बाहर निकलें: कॉलेज में अपने क्लास में बैठे रहना बहुत आसान होता है. लेकिन ये आपको नए लोगों से मिलने से, नई चीजें ट्राई करने से और कॉलेज लाइफ का अनुभव करने से रोकता है. अपने क्लास रूम से बाहर जाएं. कॉलेज के कैंटीन में बैंठे, लाइब्रेरी जाएं, एक्टीविटीज में हिस्सा लें. अपने दिमाग को दूसरी जगह लगाएं. इससे आप दूसरे कामों में बिजी रहेंगे और आपको घर की याद नहीं आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement