Advertisement

HPPSC November Exam: जानें- क्या होगी परीक्षा की तारीख, शेड्यूल हुआ जारी

HPPSC: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) का शेड्यूल जारी हो गया है. जानें- कौनसी परीक्षा कब होगी. यहां देखें तारीखें.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

HPPSC November exam: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने नवंबर 2020 में होने वाली परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. HPPSC नवंबर परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन 26 अगस्त, 2020 को राज्य आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpps.hp पर जारी किया गया था.  

ये भी पढ़ें:- JEE-NEET 2020: एग्जाम सेंटर्स हुए ज्यादा, कई शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं, पढ़ें डिटेल्स

Advertisement


आइए जानते हैं कौनसी परीक्षा कब होगी

ड्रग इंस्पेक्टर, हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर - 2 नवंबर 2020
एचआरटीसी में वर्क्स मैनेजर - 3 नवंबर 2020
असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मेसी) इन फार्माकॉग्नोसी - 4 नवंबर 2020
असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मेसी) इन फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री - 5 नवंबर 2020
असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मेसी) इन फार्माकोलॉजी - 6 नवंबर 2020
असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मेसी) इन फार्मास्युटिक्स - 7 नवंबर 2020

ये भी पढ़ें:- JEE NEET Exam 2020: जानिए इस साल एग्जाम सेंटर के बाहर कैसे ब‍िना छुए होगी तलाशी


HPPSC Main Exam की तारीख

हिमाचल प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस (मेन्स) एग्जाम 2019 - 17 नवंबर से लेकर 24 नवंबर 2020 (22 व 23 नवंबर को छोड़कर)

ऐसे देखें नई तारीखें

स्टेप- 1 सबसे पहले हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप- 2 अब होमपेज पर दिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें.  
स्टेप- 3 अब आपके सामने एक नया पेज खिलेगा
स्टेप- 4 नई  तिथियों की जांच करें
स्टेप- 5 एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए संभालकर रख सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement