Advertisement

HPSSC Recruitment 2021, Sarkari Naukri: स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट समेत 379 पदों पर वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स

HPSSC Recruitment 2021: योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल यानी आज से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 09 मई 2021 निर्धारित की गई है.

HPSSC Recruitment 2021, Sarkari Naukri HPSSC Recruitment 2021, Sarkari Naukri
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

HPSSC Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने स्टाफ नर्स, जूनियर इंजीनियर (JE) और फार्मासिस्ट समेत 379 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल यानी आज से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 09 मई 2021 निर्धारित की गई है. इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

महत्वपूर्ण तारीखें...
ऑनलाइन आवेदन (ओआरए) की शुरुआत- 10 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन (ORA) की आखिरी तारीख- 09 मई 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 09 मई 2021

HPSSC पदों का विवरण

  • कुल पद - 379
  • स्टाफ नर्स - 90 पद
  • फार्मासिस्ट (एलोपैथी) - 100 पद
  • बी कीपर - 04 पद
  • विकास अधिकारी (सेरीकल्चर) - 02 पद
  • रखरखाव पर्यवेक्षक - 01 पद
  • लेखाकार - 02 पद
  • नीलामी रिकॉर्डर - 06 पद
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 05 पद
  • इलेक्ट्रीशियन - 02 पद
  • वैज्ञानिक सहायक (रसायन विज्ञान और विष विज्ञान) - 01 पद
  • जूनियर कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) - 23 पद
  • विधि अधिकारी - 01 पद
  • चिकित्सा प्रयोगशाला टेक्नीशियन जीआर II - 29पद
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 06 पद
  • स्टेनो टाइपिस्ट - 03 पद
  • प्रयोगशाला सहायक - 06 पद
  • नेत्र रोग अधिकारी - 02 पद
  • फार्मासिस्ट (एलोपैथी) - 06 पद
  • हॉस्टल सुप्रिंटेंडेंट-सह-पीटीआई - 03 पद
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 01 पद
  • जूनियर अधिकारी (पी एंड ए) - 01 पद
  • जूनियर टेक्नीशियन (टेलर मास्टर) - 01 पद
  • असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट जेल / वेलफेयर ऑफिसर-कम-असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट जेल - 04 पद
  • फायरमैन - 43 पद
  • राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के लिए पर्यवेक्षक - 01 पद
  • क्लर्क - 10 पद
  • भाषा शिक्षक - 09 पद
  • छात्रावास वार्डन - 02 पद
  • प्रेस ड्यूफ्टी - 01 पद
  • लेखाकार - 01 पद
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) -10 पद
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर - 03 पद

आयु सीमा

Advertisement

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 18 वर्ष की आयु से लेकर 45 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क
-सामान्य/EWS वर्ग के लिए- 360 रुपये
-सामान्य IRDP/PH/स्वतंत्रता सेनानी के लिए - 120 रुपये
-SC/ST/OBC वर्ग के लिए- 120 रुपये
-महिलाएं/एक्स-सर्विसमैन/दिव्यांग वर्ग के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है.

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन के लिए यहां और लॉगइन के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement