Advertisement

IAF CASB Airmen 2021: वायुसेना भर्ती की प्रोविजनल सेलेक्‍शन लिस्‍ट स्‍थगित, अब इस डेट को कर सकेंगे डाउनलोड

IAF CASB Airmen 2021 Provisional List: वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, प्रोविजनल सेलेक्‍शन लिस्‍ट अब 31 मई को जारी की जाएगी. बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से आए उछाल के चलते प्रोविजनल लिस्‍ट स्‍थगित कर दी है. इससे पहले, बोर्ड 30 अप्रैल को प्रोविजनल लिस्‍ट जारी करने वाला था. 

IAF CASB Airmen 2021 Provisional List: IAF CASB Airmen 2021 Provisional List:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • लिस्‍ट पहले 30 अप्रैल को जारी होने वाली थी
  • वेबसाइट पर 31 मई को लिस्‍ट जारी की जाएगी

IAF CASB Airmen 2021 Provisional List: सेंट्रल एयरमैन सेलेक्‍शन बोर्ड (CASB) ने भारतीय वायुसेना एयरमैन 2021 भर्ती की प्रोविजनल सेलेक्‍शन लिस्‍ट स्‍थगित कर दी है. वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, प्रोविजनल सेलेक्‍शन लिस्‍ट अब 31 मई को जारी की जाएगी. बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से आए उछाल के चलते प्रोविजनल लिस्‍ट स्‍थगित कर दी है. इससे पहले, बोर्ड 30 अप्रैल को प्रोविजनल लिस्‍ट जारी करने वाला था. 

Advertisement

IAF CASB Airmen 2021 Provisional List: डाउनलोड करने का तरीका
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे प्रोविजनल लिस्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: आप नये पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे, यहां अपने क्रेडेंशियल्‍स दर्ज करें. 
स्‍टेप 4: जरूरी डिटेल्‍स दर्ज कर सब्मिट का बटन दबाएं.
स्‍टेप 5: प्रोव‍िजनल लिस्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई देंगे, इसे डाउनलोड करें.

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बोर्ड अब 31 मई 2021 को IAF CASB Airmen 2021 Provisional Allotment List जारी करेगा. लिस्‍ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  airmenselection.cdac.in पर विजिट कर अपने क्रेडेंशियल्‍स की मदद से लॉगिन कर सकेंगे और लिस्‍ट डाउनलोड कर सकेंगे. कोई भी अन्‍य जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement