Advertisement

IBPS Clerk Prelims 2021: देखें किस टॉपिक से होंगे कितने नंबर के सवाल और एग्‍जाम का पूरा पैटर्न

IBPS Clerk Prelims 2021 Exam Pattern: प्रीलिम्‍स एग्‍जाम 12, 18 और 19 दिसंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा. एग्‍जाम ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित किया जाएगा जिसे क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स मेन एग्‍जाम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. 

IBPS Clerk Prelims 2021: IBPS Clerk Prelims 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • एग्‍जाम 12 दिसंबर से शुरू होने हैं
  • प्रीलिम्‍स एग्‍जाम 100 नंबर का होगा

IBPS Clerk Prelims 2021 Exam Pattern: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एग्‍जाम एडमिट कार्ड 26 नवंबर, 2021 को जारी किए गए हैं. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर एडमिट कार्ड चेक करने का लिंक लाइव है. प्रीलिम्‍स एग्‍जाम 12, 18 और 19 दिसंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा. एग्‍जाम ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित किया जाएगा जिसे क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स मेन एग्‍जाम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. 

Advertisement

प्रीलिम्‍स एग्‍जाम 100 नंबरों का होगा जिसे क्लियर करने के लिए कैंडिडेट्स को तेज स्‍पीड के साथ एक्‍यूरेसी की जरूरत होगी. परीक्षा की सटीक तैयारी के लिएए उम्‍मीदवार टॉपिक वाइस एग्‍जाम पैटर्न चेक कर लें.

Subject No of Questions Total Marks
English Language 30  30 
Numerical Ability 35 35
Reasoning Ability 35 35
Total 100 100

टॉपिक वाइस टेंटेटिव वेटेज इस प्रकार है-

English Language Weightage
रीडिंग कॉप्रिंहेंशन  10 प्रश्‍न
क्‍लोज टेस्‍ट 5 प्रश्‍न
एरर डिटेक्शन 5 प्रश्‍न
फ्रेज़ रिप्‍लेसमेंट 5 प्रश्‍न
फिल इन द ब्‍लैंक्‍स 5 प्रश्‍न
Reasoning Ability Weightage 
कोडिंग-डीकोडिंग 5 प्रश्‍न
असमानता 5 प्रश्‍न
दिशा ज्ञान 5 प्रश्‍न
ब्‍लड रिलेशन 5 प्रश्‍न
सीटिंग अरेंजमेंट 15 प्रश्‍न
अल्‍फा न्‍यूमेरिक सीरीज 5 प्रश्‍न
सिलॉजिस्‍म 5 प्रश्‍न
Numerical Ability Weightage 
द्विघात समीकरण 5 प्रश्‍न
डेटा इंटरप्रिटेशन 15 प्रश्‍न
सरलीकरण 5 प्रश्‍न
नंबर सीरीज 5 प्रश्‍न
मात्राओं की तुलना 5 प्रश्‍न

बैंकों में क्लर्कों की 7,858 रिक्तियों की भर्ती के लिए आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा जनवरी 2022 / फरवरी 2022 (टेंटेटिव) में आयोजित की जाएगी. कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जाएगा. उम्‍मीदवार आजतक एजुकेशन से सभी जानकारियां चेक कर सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement