Advertisement

बैंक एग्‍जाम क्रैक करने के 7 आसान तरीके

बैंक एग्‍जाम में सफलता पाने के लिए अपनाएं ये 7 आसान टिप्‍स:

Bank exam Bank exam

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन कमीशन (IBPS) CWE RRB परीक्षा का आयोजन 5 सितंबर को करेगी. इस परीक्षा के माध्यम से ऑफिस असिस्टेंट पद पर भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार को भारत के ग्रामीण बैंक में नौकरी दी जाती है. उनका चयन ऑफिसर स्केलI/II/III और ऑफिस असिस्टेंट के पद पर किया जाता है. आप भी इस परीक्षा में श्‍ामिल होने जा रहे हैं तो सफल होने के लिए जरूर पढ़ें ये टिप्‍स:

Advertisement

1. सही ढ़ग से की गई प्‍लानिंग बैंक एग्‍जाम में सफलता पाने का मूलमंत्र है.

2. जरनल नॉलेज और करंट अफेयरर्स को  हमेशा अपडेट रखें. यह सेक्‍शन सबसे ज्‍यादा स्‍कोरिंग वाला होता है.

3. मॉक टेस्‍ट जरूर दें, इससे आपको एग्‍जाम के दौरान पूछे जानें वाले सवालों के बारे में आ‍इडिया हो जाएगा.

4. एग्‍जाम में उन सवालों का ही जवाब दें जिनके लिए आपे सौ फीसदी तैयार हों. एक गलत जवाब आपके नंबर कम कर सकता है इसका हमेशा ध्‍यान रखें.

5. एग्‍जाम के दौरान सबसे पहले उन सवालों का जवाब पहले दें जिनमें आप खुद को स्‍ट्रांग समझते हों. इसके बाद उन सवालों का जवाब दें जिनके जवाब देने में खुद को कमजोर समझें.ऐसा करने से आपका समय बचता है और पेपर को सही ढ़ग से किया जा सकता है.

Advertisement

6. रिवीजन के दौरान बैंकिंग के बेसिक्‍स पर फोकस रखें.

7. कंप्‍यूटर सेक्‍शन से जुड़ी जानकारी को मजबूत बनाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement