Advertisement

IBPS में चल रही हैं नियुक्त‍ियां, जल्द करें आवेदन

IBPS बैंकिंग सेवा से संबंध‍ित कई पदों पर नियुक्त‍ि कर रहा है. अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें...

IBPS IBPS
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने योग्य कैंडिडेट्स से लॉ ऑफिसर, एनालिस्ट प्रोग्रामर(Linux), एनालिस्ट प्रोग्रामर(Windows), IT एडमिनिस्ट्रेटर और रिसर्च एसोसिएट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य कैंडिडेट्स 17 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों से जुड़ी जानकारी

पदों की संख्या : 5

पदों के नाम :

- लॉ ऑफ‍िसर : 1

- एनालिस्ट प्रोग्रामर(Linux): 1

- एनालिस्ट प्रोग्रामर(Windows): 1

Advertisement

- IT एडमिनिस्ट्रेटर: 1

- रिसर्च एसोसिएट: 2

योग्यता:

शैक्ष‍ण‍िक योग्यता:

- लॉ ऑफ‍िसर : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री हासिल की हो.

- एनालिस्ट प्रोग्रामर(Linux): मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो.

- एनालिस्ट प्रोग्रामर(Windows): मान्यता प्राप्त यूनि‍वर्सिटी या कॉलेज से बैचलर इन टेक्नोलॉजी (BTech)/BE/MCA की डिग्री हासिल की हो.

- IT एडमिनिस्ट्रेटर : मान्यता प्राप्त यूनि‍वर्सिटी या कॉलेज से साइंस में बैचलर डिग्री हासिल की हो.

-रिसर्च एसोसिएट : मान्यता प्राप्त यूनि‍वर्सिटी या कॉलेज से साइकोलाॅजी में पोस्ट्र ग्रेजुएशन किया हो.

सैलरी

लॉ ऑफिसर (Grade E): 7,94,000 रुपये

 

एनालिस्ट प्रोग्रामर(Linux) (Grade C):  6,38,000 रुपये

एनालिस्ट प्रोग्रामर(Windows) (Grade D): 6,44,000 रुपये

IT एडमिनिस्ट्रेशन (Grade C): 6,38,000 रुपये

रिसर्च एसोसिएट(Grade E): 7,94,000 रुपये

कैसे करें आवेदन

योग्य कैंडिडेट्स ऑफिश‍ियल वेबसाइट ibps.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
आख‍िरी तारीख

 

17 जुलाई 2017

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement