Advertisement

IBPS PO Prelims Cut-off 2021: मीडियम-मॉडरेट लेवल का था एग्‍जाम, हाई कट-ऑफ के लिए रहें तैयार

IBPS PO Prelims 2021 Expected Cut-off: उम्‍मीदवार अपने प्रीलिम्‍स एग्‍जाम के वेरिफाइड एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ को संभाल कर रखें. मेन्‍स एग्‍जाम में शामिल होने के लिए प्रीलिम्‍स एडमिट कार्ड की जरूरत होगी. कोई भी अपडेट ibps.in पर जारी किया जाएगा.

IBPS PO Prelims 2021 Cut-off: IBPS PO Prelims 2021 Cut-off:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • एग्‍जाम 4 और 11 दिसंबर को आयोजित किया गया है
  • एग्‍जाम के रिजल्‍ट 14 जनवरी 2022 को जारी होंगे

IBPS PO Prelims 2021 Expected Cut-off: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्‍स भर्ती परीक्षा 04 और 11 दिसंबर को देशभर के एग्‍जाम सेंटर्स पर कई शिफ्ट में आयोजित की जा चुकी है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों को अब एग्‍जाम के रिजल्‍ट और कट-ऑफ स्‍कोर का इंतजार है. बता दें कि केवल वे ही उम्‍मीदवार मेन्‍स एग्‍जाम में शामिल होंगे जो प्रीलिम्‍स एग्‍जाम क्लियर करेंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को कट-ऑफ स्‍कोर क्लियर करना होगा. बता दें कि 2 डेट्स पर आयोजित हुई प्रीलिम्‍स परीक्षा में कट-ऑफ हाई रहने की उम्‍मीद है.

Advertisement

एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि एग्‍जाम की डिफिकल्‍टी लेवल ज्‍यादा नहीं था. एग्‍जाम न ही ज्‍यादा लेंदी था. परीक्षा में शामिल हुए अधिकतर उम्‍मीदवारों ने बताया कि वे तीनों सेक्‍शन को आसानी से पूरा-पूरा अटेम्‍प्‍ट कर पाए हैं. परीक्षा में अंग्रेजी के 30, गणित के 35 और रीजनिंग के 35 सवाल पूछे गए थे. तीनो सब्‍जेक्‍ट्स का डिफिकल्‍टी लेवल मीडियम-मॉडरेट लेवल था. गणित के सेक्‍शन में द्विघात समीकरण (Quadratic Equation), नंबर सीरीज, अर्थमेटिक्‍स और DI से सवाल पूछे गए थे. हालांकि, रीजनिंग सेक्‍शन में पूछी गई सिटिंग अरेंजमेंट और पज़ल थोड़ी मुश्किल और लेंदी थे.

एग्‍जाम के लेवल को ध्‍यान में रखते हुए यह माना जा रहा है कि कट-ऑफ हाई रह सकता है. अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए कट-ऑफ 65 तक रह सकता है. इसके साथ ही OBC के लिए 60, SC के लिए 54 और ST और 50 तक कट-ऑफ रह सकता है. ध्‍यान रहे कि उम्‍मीदवारों को सभी सेक्‍शन में अलग अलग क्‍वालिफाई होना भी जरूरी है. सेक्‍शन वाइस कट-ऑफ भी रिजल्‍ट के साथ जारी किया जाएगा.

Advertisement

IBPS PO Prelims 2021 Result अगले माह 14 जनवरी 2022 को जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर/ रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. उम्‍मीदवार अपने प्रीलिम्‍स एग्‍जाम के वेरिफाइड एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ को संभाल कर रखें. मेन्‍स एग्‍जाम में शामिल होने के लिए प्रीलिम्‍स एडमिट कार्ड की जरूरत होगी. कोई भी अपडेट ibps.in पर जारी किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement