Advertisement

ICSI CS एग्‍जाम 2016 : रिजल्‍ट घोषित, चेक करें परिणाम...

ICSI ने CS एग्‍जाम 2016 के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. आप इन्‍हें इस तरह चेक कर सकते हैं.

CS का रिजल्‍ट घोषित CS का रिजल्‍ट घोषित

द इंस्‍टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया यानी ICSI ने कंपनी सेक्रेटरी एग्‍जाम के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं.इसके लिए दिसंबर 2016 में एग्‍जाम लिया गया था. रिजल्‍ट ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं.

UPSC ने जारी किए सिविल सर्विस मेंस के रिजल्‍ट

अभ्‍यर्थी All India Provisional Merit List भी चैक कर सकते हैं. इस साल सूर्यांश अग्रवाल पहले नंबर पर, हर्ष गुप्‍ता दूसरे नंबर पर और इति अग्रवाल तीसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

ऐसे डाउनलोड करें स्‍कोर कार्ड
- icsi.edu पर जाएं.
- फिर ‘CS Executive and Professional exam result 2016’ पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा. इसमें एग्‍जाम और अपना रोल नंबर डालें.
- रिजल्‍ट दिखेगा. इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement