Advertisement

IIM CAT 2020: 23 सितंबर तक बढ़ी आवेदन की तारीख, यहां पढ़ें डिटेल्स

IIM CAT 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर, 2020 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 23 सितंबर कर दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

CAT 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) ने  कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 23 सितंबर 2020 कर दिया गया है.

इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 23 सितंबर शाम 5 बजे तक iimcat.ac.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी. कैट फीस का भुगतान उम्मीदवारों द्वारा डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.

Advertisement

कब होगी परीक्षा

पूरे भारत में 156 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में IIM 29 नवंबर, 2020 को एक कंप्यूटर आधारित कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 (CAT 2020) आयोजित करेगा. परीक्षा तीन भागों में आयोजित की जाएगी, जिसका समय 180 मिनट होगा.

परीक्षा को तीन भागों में विभाजित किया जाता है

1. वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन

2. डाटा इंटरप्रिएशन एंड लॉजिकल

3. रीजनिंग एंड क्वांटिटेटिव एबिलिटी

कब आ सकते हैं रिजल्ट

CAT 2020 की परीक्षा के परिणाम जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है.

कोरोना संकट के बीच कैसे होगी CAT परीक्षा

CAT 2020 प्रक्रिया को COVID-19 संकट को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाएगा. कैट वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी केंद्र और राज्य सरकारों और IIM द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्णयों और निर्देशों पर निर्भर है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए कैट वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें.

Advertisement

क्या है CAT परीक्षा

कैट अर्थात कॉमन एडमिशन टेस्ट. यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं. यह परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) द्वारा आयोजित की जाती है. कैट के द्वारा चयनित छात्र व्यवसाय प्रशासन कार्यक्रम की पढ़ाई करते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं.

IIM क्या है?

IIM का पूरा नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट है. IIM द्वारा MBA कोर्सेज का आयोजन किया जाता है. IIM में दाखिला के लिए CAT परीक्षा पास करना होता है. कैट के स्कोर को सिर्फ IIM ही नहीं बल्कि कई अन्य मैनेजमेंट स्कूलों द्वारा मान्यता दी जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement