Advertisement

IIT Placements 2022: आईआईटी खड़गपुर को मिले 1600 जॉब ऑफर, 900 से ज्यादा छात्रों को इंटर्नशिप का मौका

IIT-खड़गपुर का प्लेसमेंट का पहला सीजन खत्म हो गया है. इस दौरान संस्थान ने 50 लाख रुपये से 2.64 करोड़ रुपये की सीटीसी रेंज में 48 ऑफर दर्ज किए. बयान में कहा गया है कि 45 से अधिक ऑफर अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से आए हैं.

IIT Placements 2022 IIT Placements 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

IIT-खड़गपुर का प्लेसमेंट का पहला सीजन खत्म हो गया है. इस दौरान 1600 से अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं. वहीं, 900  से ज्यादा छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर मिले हैं. ये सभी जानकारी संस्थान द्वारा जारी एक बयान में दी गई. बयान में बताया गया कि सीजन की शुरुआत 500 से अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) के साथ हुई थी. जल्द ही दूसरे दिन 1000 से अधिक ऑफर तक पहुंच गया था.

Advertisement

300 कंपनियों ने पहले प्लेसमेंट सीजन में हिस्सा लिया

संस्थान ने 50 लाख रुपये से 2.64 करोड़ रुपये की सीटीसी रेंज में 48 ऑफर दर्ज किए. बयान में कहा गया है कि 45 से अधिक ऑफर अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से आए हैं. पांच विदेशी छात्रों ने भी सत्र में नौकरी हासिल की. सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग कंपनियों, बैंकिंग और हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में 300 से अधिक कंपनियों ने पहले चरण में भाग लिया.

ये कंपनियां हुईं शामिल
 

एयरबस, एक्सेंचर जापान, दा विंची डेरिवेटिव्स, एक्सेल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, क्वालकॉम, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल, एन के सिक्योरिटीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील जैसी कंपनियां इस प्लेसमेंट सीजन में शामिल हुईं. संस्थान के करियर डेवलपमेंट सेंटर के अध्यक्ष ए राजकुमार ने कहा, "IIT-खड़गपुर  का मजबूत पाठ्यक्रम और छात्रों के तकनीकी कौशल" इस शानदार सफलता की वजह है.

Advertisement

दूसरा प्लेसमेंट सीजन जनवरी में शुरू होने वाला है

प्लेसमेंट सत्र का अगला चरण जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में शुरू होने वाला है. राजकुमार ने कहा कि दूसरे चरण में अधिक कोर कंपनियों द्वारा छात्रों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने की उम्मीद है. 

आईआईटी बॉम्बे के प्लेसमेंट सीजन में भी हुई नौकरियों की बौछार

बता दें कि इससे पहले आईआईटी बॉम्बे के प्लेसमेंट सीजन 2022 में अब तक नौकरियों की बौछार हुई है. IIT बॉम्बे के छात्रों को 1500 से अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिले.  जिनमें से 1224 को स्वीकार कर लिया गया. वहीं, प्लेसमेंट ड्राइव के 9वें दिन तक संस्थान द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 25 छात्रों ने प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपये से अधिक सीटीसी की नौकरी का ऑफर स्वीकार किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement