सैलरी बढ़ाने के लिए अपनाए ये टिप्‍स

ऑफिस में बेहतरीन काम के बाद भी अगर आपकी सैलरी में मनमाफिक नहीं बढ़ रही तो अपनाएं ये आसान टिप्‍स. जो आपको करियर में देगें नई उड़ान, आत्‍मविश्‍वास और सै‍लरी में बढ़ोत्‍तरी.

Advertisement
symbolic image symbolic image
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

ऑफिस में बेहतरीन काम के बाद भी अगर आपकी सैलरी में मनमाफिक नहीं बढ़ रही तो अपनाएं ये आसान टिप्‍स. जो आपको करियर में देगें नई उड़ान, आत्‍मविश्‍वास और सै‍लरी में बढ़ोत्‍तरी.

(1) अंग्रेजी पर पकड़ बनाएं, सहज सरल परन्तु प्रभावी इंग्लिश में महारथ हासिल करें.

(2 ) हमेशा सीखते रहें. खुद को नवीनतम जानकारियों से अपडेट रखें. अपने काम को बेहतर बनाने का सबसे आसान तरीका है अपने आस-पास से सीखते रहें. इसके लिए अगर आप सीनियर हैं, तो अपने जूनियर से भी नई चीजें सीखने का मौका नहीं छोड़ें.

Advertisement

(3 ) अपने आप को सोशलाइज करने के एटिकेट्स सीखें.

(4) किसी टास्क को बेहतर बनाने में उसके प्रति रुचि रखनी जरूरी है. अपने अंदर पैशन काम के प्रति उत्साह, खुशी और संतुष्टि बनाए रखें.

(5 ) निजी जीवन को कभी काम के चलते दरकिनार नहीं करें, रिश्तों की सम्पूर्णता भी आपको अपने काम का एक्सपर्ट बनाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement