
India Post Recruitment 2021: डाक विभाग, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्कल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर 60 रिक्त पदों की घोषणा की है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पोस्टल/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस के पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती 'स्पोर्ट्स कोटा' के तहत मेधावी 'खिलाड़ियों' की 'सीधी भर्ती' के लिए हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, पोस्टल असिस्टेंट के 31 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 11 पद, पोस्टमैन के 5 पद और मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के 13 पद रिक्त हैं. पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए.
वहीं, पोस्टमैन के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. एमटीएस के पद पर आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. साथ ही इन पदों पर आवेदन करने के लिए संबंधित स्पोर्ट योग्यताएं भी होनी चाहिए.
पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 27 वर्ष निर्धारित है. एमटीएस के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 दिसंबर, 2021 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गये फार्म को भर कर निर्धारित पते पर भेजना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें