Advertisement

Indian Army Recruitment 2021: इंजीनियर्स के लिए सेना में नौकरियां, ढाई लाख तक होगा वेतन

भारतीय सेना (Indian Army) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 133 वें तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (TGC-133) के लिए योग्य अविवाहित पुरुष इंजीनियरिंग स्नातक से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी, 2021 से शुरू हुई थी.

 Indian Army Recruitment 2021 Indian Army Recruitment 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • 133 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए वैकेंसी
  • आवेदन की आखिरी तारीख 26 मार्च 2021

भारतीय सेना (Indian Army) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 133 वें तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (TGC-133) के लिए योग्य अविवाहित पुरुष इंजीनियरिंग स्नातक से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी, 2021 से शुरू हुई थी.

इनके जरिए कुल 40 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें से 11 पद सिविल / भवन निर्माण टेक्नोलॉजी के लिए, 3 मैकेनिकल के लिए, 4 इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए, 9 कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर प्रौद्योगिकी/ एमएससी के लिए हैं. कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी के लिए 3, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार के लिए 2, दूरसंचार इंजीनियरिंग के लिए 1, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार के लिए 1, सैटेलाइट संचार के लिए 1, एरोनॉटिकल/एयरोस्पेस/ एवियोनिक्स के लिए 3, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए 1 और  1 टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के लिए है.
 

Advertisement

वेतन
लेफ्टिनेंट (लेवल 10) 56,100 से 1,77,500 रुपये तक
कैप्टन (लेवल 10 बी) 61,300 से लेकर 1,93,900
मेजर (लेवल 11) 69,400 से 2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नल (लेवल 12 ए) 1,21,200 से 2,12,400 रुपये तक का वेतन मिलेगा. 
कर्नल (लेवल 13) 1,30,600 से 2,15,900
ब्रिगेडियर (लेवल 13 ए) 1,39,600 से लेकर 2,17,600 रुपये.
मेजर जनरल HAG Scale (लेवल 15) 1,82,200 से 2,24,100 तक का वेतन.
लेफ्टिनेंट जनरल HAG Scale (लेवल 16) 2,05,400 से 2,24,400 तक का वेतन दिया जाएगा.
VCOAS/आर्मी Cdr/ लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG) (लेवल 17) के लिए 2,25,000 रुपये वेतन.
COAS (लेवल 18) के लिए 2,50,000 तक का वेतन दिया जाएगा.

आयु सीमा:

अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 20 वर्ष की होनी चाहिए. अभ्यर्थी की उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

शैक्षाणिक योग्यता:

जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स किया है या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं वे आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार जो इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं, वह भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन, वह 1 जुलाई, 2021 तक सभी सेमेस्टर / वर्षों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करने में सक्षम होने चाहिए.  साथ ही ट्रेनिंग शुरू होने से 12 सप्ताह के भीतर इंजीनियरिंग डिग्री देनी होगी. 

Advertisement

ऐसे करें TGC-133 भर्ती 2021 के लिए आवेदन 

  • सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर, Ent ऑफिसर्स एंट्री अप्लाई ’पर क्लिक करें
  • व्यक्तिगत और संपर्क विवरण का उपयोग करके पंजीकरण करें
  • आवेदन पत्र भरें फॉर्म जमा करें और डाउनलोड की गई कॉपी प्रिंट कर लें

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement