Advertisement

Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में ऑफिसर भर्ती के लिए करें अप्‍लाई, लास्‍ट डेट है नज़दीक

Indian Army SSC Recruitment 2021: जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे लास्‍ट डेट से पहले जरूर अप्‍लाई कर दें. आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष निर्धारित की गई है. पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है.

Indian Army Recruitment 2021: Indian Army Recruitment 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST
  • आयु सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष निर्धारित है
  • एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 18 नवंबर है

Indian Army SSC Recruitment 2021: भारतीय सेना में भर्ती पाने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के लिए अच्‍छा मौका है. सेना में रिमाउंट वेटरनरी कॉर्प्स (RVC) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत मेल वेटेनरी ग्रेजुएट्स की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 18 नवंबर, 2021 तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं. जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे लास्‍ट डेट से पहले जरूर अप्‍लाई कर दें. आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष निर्धारित की गई है. पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है.

Advertisement

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से BVSc/BVSc और AH डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री धारक होना चाहिए और साथ में जरूरी वेटेनरी योग्‍यता भी होनी जरूरी है. चयनित उम्‍मीदवारों की भर्ती कैप्‍टन रैंक पर की जाएगी. उम्‍मीदवारों को RVC सेंटर एंड कॉलेज, मेरठ कैंट में पोस्‍ट कमीशन ट्रेनिंग भी करनी होगी. कमीशन प्राप्‍त अधिकारी 5 साल की अवधि के लिए भारतीय सेना की सेवा करेंगे. सेवा की अवधि को 5 साल के बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर और पांच साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. 

उम्‍मीदवार 61,300/- रुपये के पे-मैट्रिक्‍स पर भर्ती किए जाएंगे. इसके अतिरिक्‍त, सर्विस पे, नॉन प्रैक्टिस अलॉउंस, मेंटेनेंस अलाउंस और डियरनेस अलाउंस भी उम्‍मीदवारों को दिए जाएंगे. उम्‍मीदवारों को कंसेशनल अकोमोडेशन, फ्री राशन अथवा राशन का पैसा, स्‍वयं और परिवार के लिए मुफ्त हेल्‍थ बेनिफिट्स, LTC, 60 दिनों की एनुअल लीव और 20 दिनों की कैज़ुअल लीव के साथ कैंटींन और ग्रुप इंश्‍योरेंस कवर की सुविधाएं मिलेंगी. कोई भी अन्‍य जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दिए लिंक पर जाकर आधिकारिक नाटिफिकेशन चेक करें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement