Advertisement

भारतीय सेना में बड़े स्तर पर हो रही हैं भर्तियां, करें आवेदन

Indian Army में नौकरी करना चाहते है तो जल्द करें एप्लाई.

Indian Army Recruitment Indian Army Recruitment
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

Indian Army ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए SSC Officer के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है.

सेना के तीनों विभागों को मई से ही मिलेगा 7वें वेतन आयोग का फायदा

संस्थान का नाम
Indian Army 

पद का नाम
SSC Officer( Short Service Commissioned Officer)

High Court of Uttarakhand में न्यायधीश के पद पर वैकेंसी

Advertisement

पदों की संख्या
56

अंतिम तारीख
15 मई 2017

योग्यता
Dental Council of India (DCI) मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से BDS/ MDS में 55% मार्क्स से पास होना अनिवार्य है.

यहां निकली PGT पदों पर वैकेंसी, 84 हजार होगी सैलरी...

उम्र
उम्मीदवार की उम्र 45 साल से अधिक ना हो.

चयन प्रकिया
एंट्रेंस एग्जाम, मेडिकल एग्जाम और फिजिकल एग्जाम के आधार पर चयन होगा.

12वीं पास के लिए CBI में है नौकरी, जल्द करें आवेदन

कैसे करें आवेदन
आप ऑफिश्यली वेबसाइट www.indianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ नीचे दिए पते पर भी जमा करा सकते है.

Director General Armed Forces Medical Services (DGAFMS/DENTAL-2), Room No 25, L-Block Ministry of Defence, New Delhi – 110 001

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement