Advertisement

Indian Coast Guard Recruitment 2021: नाविक, यांत्रिक पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास करें अप्‍लाई

Indian Coast Guard Recruitment 2021: अलग अलग पदों पर कुल 358 रिक्तियां हैं. चयनित उम्मीदवारों को नविक (जनरल ड्यूटी), और यांत्रिक पदों के लिए शुरुआती ट्रेनिंग पर अगस्‍त 2021 में भेजा जाएगा जबकि नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के लिए अक्‍टूबर 2021 में INS चिल्का पर प्रशिक्षण होगा.

Indian Coast Guard Recruitment 2021 Indian Coast Guard Recruitment 2021
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • अलग अलग पदों पर कुल 358 रिक्तियां हैं
  • एप्ल्किेशन की लास्‍ट डेट 19 जनवरी है

Indian Coast Guard Recruitment 2021: भारतीय तटरक्षक बल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नविक (जनरल ड्यूटी), नविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्ल्किेशन लिंक एक्टिव कर दिया है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर भारतीय तटरक्षक बल नविक/ यांत्रिक भर्ती 2021 के लिए 19 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 

अलग अलग पदों पर कुल 358 रिक्तियां हैं. चयनित उम्मीदवारों को नविक (जनरल ड्यूटी), और यांत्रिक पदों के लिए शुरुआती ट्रेनिंग पर अगस्‍त 2021 में भेजा जाएगा जबकि नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के लिए अक्‍टूबर 2021 में INS चिल्का पर प्रशिक्षण होगा. अन्य डीटेल्‍स जैसे आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव और चयन मानदंड उम्‍मीदवार जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जारी पदों का विवरण
नविक (जनरल ड्यूटी) - 260 पद
नविक (डोमेस्टिक ब्रांच) - 50 पद
यांत्रिक (मैकेनिकल) - 31 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) - 07 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 10 पद
कुल 358 पद

Indian Coast Guard Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं
नविक (जनरल ड्यूटी) पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त स्‍कूल से मैथ्स और फिजिक्‍स सब्‍जेक्‍ट से 12वीं पास होना अनिवार्य है. अन्‍य पदों के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं मगर संबंधित ट्रेड में पढ़ाई होना जरूरी है. आवेदन की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्‍मीदवारों को मेडिकल स्‍टैंडर्ड टेस्‍ट भी पास करना होगा जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.

अंतिम रूप से चयनित होने के लिए उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्‍ट, INS चिल्‍का पर मेडिकल टेस्‍ट और डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा. चयनित उम्‍मीदवारों को नाविक पदों के लिए 21700/- रुपये और यांत्रिक पदों के लिए 29200/- रुपये के बेसिक पे पर सैलरी भी मिलेगी. अन्‍य सभी जानकारियों के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.

Advertisement

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement