Advertisement

अनूठी पहल: अब छात्रों को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय और नोएडा मेट्रो में इंटर्नशिप का मौका

शिक्षा के क्षेत्र में अभ्यर्थियों के शैक्षिक और करियर विकास को ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण कार्यालय और नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो (Delhi Metro) प्रतीकात्मक फोटो (Delhi Metro)
तनसीम हैदर
  • नोएडा ,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

नोएडा के सेक्टर-6 में स्थित प्राधिकरण कार्यालय में मंगलवार को सुबह 11:30 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने दो सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया. प्राधिकरण की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें से पहला सॉफ्टवेयर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए समर्पित है. 

इसके तहत शिक्षा के क्षेत्र में अभ्यर्थियों के शैक्षिक और कॅरियर विकास को ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण कार्यालय और नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा. यह कार्यक्रम दोनों कार्यालय में अलग संचालित होगा. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि इंटर्नशिप विंटर और समर दो हिस्सों में होगी इंटर्नशिप न्यूनतम 2 महीने और अधिकतम 4 महीने के लिए कराई जाएगी. इंटर्नशिप के लिए नोएडा अथॉरिटी में 250 सीट और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में 180 सीटें मुहैया कराई गई हैं. 

Advertisement
नोएडा अथॉरिटी की ओर से जारी ब्रोशर
नोएडा अथॉरिटी की ओर से जारी ब्रोशर

इसके साथ ही सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने ऑनलाइन कंपलीशन सर्टिफिकेट सॉफ्टवेयर का शुभारंभ करते हुए बताया कि इससे शहर के उद्यमियों और निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. अब तक कम्पलीशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी करने के लिए यह व्यवस्था सिर्फ औद्योगिक और आवासीय भूखंडों में लागू थी, लेकिन मंगलवार को इसे अन्य विभागों में भी लागू किया जा रहा है. 

इस बारे में सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने कहा क‍ि फाइलें ऑनलाइन हो जाने से सभी विभागों में पारदर्शिता बढ़ेगी और काम में तेजी आएगी. साथ ही खरीदारों और संबंधित लोगों को अथॉरिटी ऑफिस के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement