Advertisement

JEE Advanced AAT 2020: अक्टूबर में होगी परीक्षा, जानें- कब से शुरू होंगे आवेदन

IIT दिल्ली ने JEE एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT 2020) परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. यहां पढ़ें पूरी जानकारी

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

IIT-Delhi JEE Advanced AAT 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने JEE एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT 2020) परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. परीक्षा 8 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू होंगे और 6 अक्टूबर को समाप्त हो जाएंगे. उम्मीदवार वेबसाइट- jeeadv.ac के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक दिन का ही समय मिलेगा.

Advertisement

सभी 23 IIT में AAT आयोजित की जाएगी. तीन घंटे लंबी परीक्षा में केवल अंग्रेजी में प्रश्न होंगे. इस परीक्षा के माध्यम से IIT में आर्किटेक्चर कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं. आपको बता दें, जो छात्र JEE एडवांस्ड परीक्षा पास करते हैं वही उम्मीदवार आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हैं.

IIT-Delhi JEE Advanced AAT 2020: कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- 'registration link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3-  अब मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- आवेदन फीस भरें.
स्टेप 5- अब सबमिट करें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए कोई प्रिंटआउट लेना न भूलें.

कैसा होगा पेपर

जेईई एडवांस्ड में दो प्रश्न पत्र शामिल होंगे: पेपर 1 और पेपर 2 तीन घंटे के होंगे. दोनों पेपर अनिवार्य हैं, प्रत्येक प्रश्न पत्र में तीन अलग-अलग खंड - भौतिकी, रसायन और गणित शामिल होंगे. यह एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा. इस वर्ष, IIT ने प्रवेश के लिए क्राइटेरिया में छूट दी है. इससे पहले, उम्मीदवारों को जेईई एडवांस क्लियर करने के साथ 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement