Advertisement

JEE Main 2018: ऐसे करें केमेस्ट्री की तैयारी, ये हैं जरूरी टॉपिक्स

जेईई मेन परीक्षा में केमेस्ट्री एक स्कोरिंग सेक्शन है जिसमें अगर सही तरह से तैयारी की जाए तो आप अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2018 परीक्षा की 8 अप्रैल से शुरू होने वाली है. जेईई की गिनती मुश्किल परीक्षा में की जाती है. आईआईटी और एनआईटी सहित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए हर साल सीबीएसई इस परीक्षा का आयोजन करवाता है. अगर आप इस साल ये परीक्षा देने वाले हैं तो, जानें कैसे कुछ टिप्स जिन पर अमल कर आप इस परीक्षा में बेहतरीन परिणाम ला सकते हैं.

Advertisement

जेईई की परीक्षा को तीन सेक्शन में बांटा गया है. 1. फिजिक्स, 2. केमेस्ट्री 3. मैथेमेटिक्स

बता दें, तीनों ही सेक्शन काफी जरूरी है. वहीं केमेस्ट्री एक स्कोरिंग सेक्शन है जिसमें अगर सही तरह से तैयारी की जाए तो आप अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं. नीचे केमेस्ट्री सेक्शन में आने वाले जरूरी टॉपिक्स के बारे में नीचे बताया गया है. जिसे फॉलो कर आप तैयारी कर सकते हैं.

JEE Main 2018: एंट्रेंस से पहले ऐसे करें तैयारी

Transition Element and Coordination Chemistry- इसमें से तीन सवाल परीक्षा में आ सकते हैं.

Periodic Table and Representative Elements - 3 सवाल आ सकते हैं.

Gaseous State - 2 सवाल

Atomic structure - 2 सवाल

Amines - 2 सवाल

Solution and Colligative Properties - 2 सवाल

General Organic Chemistry - 2 सवाल

Carboxylic Acids and Derivatives - 2 सवाल

Advertisement

Hydrocarbons - 2 सवाल

Carbohydrate, Amino Acids and Polymer - 2 सवाल

अब महीने के आखिर तक बचेगी सैलरी, बस कर लें काम!

वहीं इन सभी टॉपिक्स के अलावा केमिकल बॉडिंग, पेरियोडिक टेबल काफी महत्वपूर्ण हैं. यदि आप पेरियोडिक टेबल के गुणों को याद कर पाते हैं तो केमेस्ट्री के सवालों को आसानी से हल कर सकते हैं.

बता दें, जेईई मेन के लिए ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रैल, 2018 और ऑनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल, 2018 को होंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा से क्वालिफाई होने वाले शीर्ष 2.24 लाख उम्मीदवारों को आईआईटी दाखिले की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement