पेपर 2 की परीक्षा शुरू होने वाली है. ये परीक्षा 3 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे समाप्त होगी. बता दें, परीक्षा केंद्र में सभी छात्रों की चेकिंग हो रही है. एंट्री के दौरान छात्रों की चेकिंग थर्मल स्क्रीनिंग से की जा रही है, साथ ही उन्हें नए ग्लव्स और मास्क दिए जा रहे हैं.
अब हुई JEE परीक्षा को लेकर छात्रों का कहना है, परीक्षा जनवरी सत्र परीक्षा से आसान है, लेकिन उम्मीदवारों को मैथ्स के पेपर को हल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जबकि कैमिस्ट्री का सेक्शन एवरेज था. इसी के साथ छात्रों ने शिकायत की, न्यूमेरिकल सेक्शन काफी लंबा था.
कोरोना वायरस महामारी के बीच ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2020) परीक्षा हो रही है. परीक्षा में 8 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं. ये परीक्षा कोरोना संकट के बीच आयोजित की जा रही है. अभी पेपर 1 की परीक्षा हो रही. 2 बजे के बाद दूसरी शिफ्ट आयोजित की जाएगी.