Advertisement

JEE Main 2020: नहीं आई अच्छी रैंक, चिंता न करें, ये हैं ऑप्शन

अगर छात्र JEE MAIN रिजल्ट में टॉप रैंक हासिल करने पाने में सफल नहीं हुए हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है, वह विभिन्न अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेन स्कोर का उपयोग कर सकते हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

JEE Main Result 2020: 11 अप्रैल की रात को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main result 2020 का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है.  पिछले साल भी 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था. 100 पर्सेंटाइल स्कोर सबसे अधिक तेलंगाना में हैं. वहां 8 बच्चों ने पूरे अंक हासिल किए हैं. उसके बाद दिल्ली का स्थान है जहां 5 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. राजस्थान के 4 बच्चों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

Advertisement

बता दें, जेईई मेन स्कोर यह निर्धारित करेगा कि उम्मीदवार टॉप 2,50,000 रैंक में से किस स्थिति में है. इस स्थिति में वे जेईई एडवांस के लिए आईआईटी में भर्ती होने के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

अगर छात्र JEE MAIN रिजल्ट में टॉप रैंक हासिल करने पाने में सफल नहीं हुए हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है, वह विभिन्न अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेन स्कोर का उपयोग कर सकते हैं.

जारी हुई फाइनल आंसर की

जेईई मेन 2020 के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. आप NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन 2020 आंसर की देख सकते हैं.

नहीं मिला अच्छा स्कोर, न करें चिंता

यदि आपको जेईई मेन में अच्छा स्कोर नहीं मिला है, तो चिंता न करें. कई इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे एनआईटी, जीएफटीआई, आईआईआईटी, राज्य स्तर के इंजीनियरिंग कॉलेज और कई  प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज जेईई मेन के स्कोर के आधार पर प्रवेश लेते हैं. आप उन कॉलेजों में काउंसलिंग और प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में अपने आपको किसी भी प्रकार से डिमोटिवेट न होने दें.

Advertisement

जेईई मेन की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. अगर आपके जेईई मेन जनवरी अंक आपके जेईई मेन सितंबर के अंक से बेहतर हैं, इस मामले में आप अपने जेईई मेन जनवरी अंक के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं.

कोरोना संकट में हुई थी परीक्षा

जेईई मेन परीक्षा का दूसरा सेशन इस साल 1 से 6 सितंबर तक कोविड 19 महामारी में विरोध के बीच आयोजित किया गया था. इस दौरान कोरोना से बचने के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे. पीटीआई के अनुसार, कुल 8.58 लाख उम्मीदवारों ने IIT, NIT और केंद्र द्वारा वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (CFTI) में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए JEE-Mains परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जबकि उनमें से केवल 74 प्रतिशत ने परीक्षा में भाग लिया था.

JEE Main 2020 results: ऐसे चेक करें परिणाम

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब ' JEE Main September 2020 Result' रिजल्ट लिंक पर जाएं.

स्टेप 3-  अब एप्लीकेशन नंबर और डेथ ऑफ बर्थ डालें.

स्टेप 4- रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5- रिजल्ट भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement