Advertisement

JEE Main 2020: दिल्ली के लड़के ने हासिल की 9th RANK, ऐसे की थी तैयारी

जेेईई मेंस परीक्षा में दिल्ली के रहने वाले लक्ष गुप्ता ने 9वीं रैंक हासिल करते हुए 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. जानें- उनके बारे में, कैसे की थी तैयारी.

JEE मेंस परीक्षा के टॉपर दिल्ली के लक्ष गुप्ता JEE मेंस परीक्षा के टॉपर दिल्ली के लक्ष गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

जेईई मेंस 2020 के परिणाम शुक्रवार रात को घोषित किए गए था, और ये परीक्षा 6 सितंबर को समाप्त हुई थी. जेईई के परिणाम के अनुसार, 24 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए थे. जिसमें दिल्ली के रहने वाले लक्ष गुप्ता का नाम भी शामिल है, उन्होंने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. आइए जानते हैं, कैसे की थी उन्होंने तैयारी.

Advertisement

कैसे की थी तैयारी

लक्ष ने बताया, जेईई मेंस परीक्षा  दो बार स्थगित होने के बाद 1 से 6 सितंबर तक आयोजित की गई थी, लेकिन इससे पहले देश भर के लाखों  छात्रों को सरकार ने इस टेंशन में डाल दिया था कि परीक्षा आयोजित की जाएगी या नहीं. जिस कारण कई छात्रों की परीक्षा की तैयारी में प्रभाव पड़ा था.

दिल्ली के लक्ष गुप्ता ने दिल्ली के संस्कृत विद्यालय, चाणक्यपुरी से अपनी स्कूलिंग की है. वहीं जेईई की तैयारी के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने कहा, मेरे लिए इस परीक्षा की तैयारी करना एक चैलेंज साबित हुआ.

लक्ष जेईई की तैयारी के लिए घर पर रोजाना 5-6 पढ़ाई करते. कक्षा 11वीं में, वह विद्यामंदिर क्लासेस में शामिल हुए, एक कोचिंग सेंटर जो छात्रों को जेईई क्रैक करने के लिए मार्गदर्शन करता है. इसी के साथ तैयारी के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बना ली गई थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ''मैं नियमित रूप से स्कूल जाता था, जिसमें मैंने अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी की. घर आने के बाद मैं जेईई की तैयारी करता. आज मेरी मेहनत रंग लाई है और मुझे 9वीं रैंक मिली है.

परीक्षा की तैयारी के लिए मेरे शिक्षकों ने मेरा बहुत समर्थन किया. लक्ष ने अपने बड़े भाई को जेईई मेन की तैयारी में मदद करने के लिए विशेष श्रेय दिया है, उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा से देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में शामिल होने का सपना देखा है, इसलिए, मैं आईआईटी-दिल्ली में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना चाहता हूं. 

मैं भविष्य के जेईई उम्मीदवारों को एक सलाह देना चाहूंगा कि जेईई मेंस एक कठिन परीक्षा नहीं है. किसी भी स्तर पर अपना आत्मविश्वास कभी मत खोना. आप परीक्षा में सफल हो सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement