Advertisement

सबसे खराब पेशा है न्यूजपेपर के रिपोर्टर की नौकरी: सर्वे

अमेरिका के एक सर्वे में न्यूजपेपर के रिपोर्टर की नौकरी लगातार तीसरे साल सबसे खराब पेशे के तौर पर बताया गया है.

Newspaper Reporter Newspaper Reporter

अमेरिका के एक सर्वे में न्यूजपेपर के रिपोर्टर की नौकरी को लगातार तीसरे साल सबसे खराब पेशे के तौर पर बताया गया है. दरअसल एक सर्वे में ये खुलासा हुआ कि दुनिया में यदि सबसे खराब कोई नौकरी है तो वह पत्रकार होना है.

यह सर्वे अमेरिकी रोजगार वेबसाइट ‘करियरकास्ट’ ने किया है. इसमें 200 तरह के प्रोफेशन्स पर सर्वे किया गया था. सर्वे में जहां न्यूजपेपर के रिपोर्टर की नौकरी लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर रही है तो वहीं डाटा साइंटिस्ट को नंबर वन बताया गया है.

Advertisement

‘करियरकास्ट’ की 28वीं सालाना रिपोर्ट में काम के माहौल, आय, संभावनाओं और पेशे से जुड़े दबाव आदि के अध्ययन के आधार पर नौकरियों को एक क्रम में रखा गया है. सर्वे के अनुसार अमेरिका में न्यूजपेपर प्रिंट मीडिया के रिपोर्टर का सालाना औसत वेतन 37,200 डॉलर है.

सर्वे में कहा गया कि पिछले एक दशक से प्रिंट पब्लिकेशन में तेजी से गिरावट आई है और यह गिरावट पिछले दशक में काफी तेजी से हुई. पब्लिकेशंस के बंद होने का मतलब है रोजगार की संभावना कम होना और विज्ञापन से होने वाली आय में गिरावट का मतलब है चौथे खंभे के कर्मचारियों के लिए वेतन में कमी. मीडिया इकाइयों में कमी की एक सीधी वजह विज्ञापन से होने वाली आय में गिरावट है.

इसी तरह ब्रॉडकास्टर की नौकरी भी 10 सबसे खराब नौकरियों की सूची में तीसरे स्थान पर रखी गई है. इस सूची में पेस्ट कंट्रोल कीट नियंत्रण कंपनियों की नौकरी, अग्निशामक या सैन्य सेवाओं की नौकरी को शामिल किया गया है क्योंकि इन नौकरियों में शारीरिक जोखिम, मानसिक दबाव और कम वेतन जैसे मुद्दे जुड़े हैं. इसके अलावा लकड़हारा, डिस्क जॉकी, विज्ञापन लाने वाला, टैक्सी ड्राइवर आदि को भी इस सूची में रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement