Advertisement

Associate Professor-cum-Junior के पद पर वैकेंसी, ग्रेजुएट करें एप्लाई

अगर आपके ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत मार्क्स आएं हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो यहां मिल रहा है शानदार मौका. जल्द करें एप्लाई .

JPSC Recruitment 2017 JPSC Recruitment 2017
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

Jharkhand Public Service Commission ने Associate Professor –cum senior Scientist के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें .

संस्थान का नाम

Jharkhand Public Service Commission

Deputy Manager के लिए यहां निकली वैकेंसी, कमाएं 42,000 महीना

Advertisement

पद का नाम

Associate Professor –cum senior Scientist

कुल पद की संख्या

05

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएट का होना आवश्यक हैं. साथ ही NET/SLET/SET में पास होना अनिवार्य है.

सिर्फ 1 पद पर यहां निकली Deputy Director के लिए वैकेंसी, कमाएं लाखों

अंतिम तिथि

08 सितंबर 2017

उम्र

उम्मीदवार की उम्र 22 साल से 35 वर्ष तक हो. महिलाओं के लिए 22 साल से 38 साल की उम्र तय की गई है.

ISRO में निकली 10वीं पास के लिए वैकेंसी, करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफि‍शियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जा सकते हैं. आवेदन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको यहां पर मिल जाएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement