Advertisement

Karnataka SSLC: रिजल्ट घोषित, kseeb.kar.nic.in पर करें चेक

कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित. ऐसे करें चेक..

Karnataka SSLC Supplementary result 2018 Karnataka SSLC Supplementary result 2018
प्रियंका शर्मा
  • ,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने आज कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री रिजल्ट (Karnataka SSLC Supplementary Result 2018) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in.पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

आपको बता दें कि बता दें कि परीक्षा का आयोजन 21 जून से लेकर 28 जून के बीच हुई थी. इस परीक्षा में तकरीबन एक लाख छात्र शामिल हुए थे. इसी के साथ छात्र कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री कक्षा 10वीं का रिजल्ट karresults.nic.in और sslc.kar.nic.in. पर चेक सकते हैं.

Advertisement

UPSC: सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे देखें

ऐसे देखें- Karnataka SSLC Supplementary 2018 का रिजल्ट

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.

- इसके बाद वहां पर "SSLC Supplementary Results announced on 19th July 2018" पर क्लिक करें.

SBI PO Result: प्री परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे देखें

- अब वहां मांगी गई जानकारी को भरें.

- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- आप चाहें तो भविष्य के लिए अपनी मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement