Advertisement

Kerala PSC में ड्राइवर से लेकर पुलिस कॉन्सटेबल तक बंपर वैकेंसी, psc.kerala.gov.in पर करें आवेदन

Kerala PSC ने नोटिफिकेशन जारी कर 117 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. ड्राइवर से लेकर टीचर और पुलिस कॉन्सटेबल पदों पर है वैकेंसी, जल्द करें आवेदन...

Kerala PSC ने नोटिफिकेशन जारी कर 117 पदों पर मांगे आवेदन Kerala PSC ने नोटिफिकेशन जारी कर 117 पदों पर मांगे आवेदन
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

Kerala public service commission ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर 117 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक पदों के लिए अपने आवेदन 14 जून तक भेज सकता है. आवेदक की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधि‍कतम 31 वर्ष होनी चाहिए.

NV में निकली TGT, PGT पदों पर बंपर वैकेंसी, जल्‍द करें आवेदन

ड्राइवर, village field assistant, हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर, confidential assistant, pharmacist assistant professor in infectious disease, assistant professor in gastroenterology, पुलिस कॉन्सटेबल, lower division clerk (LDC), laboratory technical assistant, math lecturer और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती होगी, इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी समय पर अपना आवेदन करें.

Advertisement

यहां निकली Lecturer के पद पर भर्तियां, कमाएं 93,780रु महीना

पदों का विवरण

संस्थान का नाम - Kerala public service commission

पदों की संख्या - 117

अंतिम तारीख - 14 जून 2017

ग्रेजुएट्स के लिए यहां है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

योग्यता - किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो.

उम्र सीमा - उम्मीदवार की उम्र 20 साल से 31 के बीच हो.

चयन प्रकिया - लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा. साथ ही ड्राइविंग टेस्ट भी होगा.

कैसे करें आवेदन- www.keralapsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement