Advertisement

Kerala TET May 2021 Notification: मई एग्‍जाम का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें डिटेल्‍स

Kerala TET May 2021 Notification: परीक्षा में 150 नंबर के कुल 150 सवाल होंगे तथा कट-ऑफ स्‍कोर कैटेगरी वाइस अलग अलग होगा. एप्लिकेशन फीस 250/- रुपये निर्धारित है तथा फोटो और साइन अपलोड करने पर ही आवेदन मान्‍य होगा.

Kerala TET 2021 Notification: Kerala TET 2021 Notification:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस 28 अप्रैल, 2021 से शुरू होगा
  • आवेदन जमा करने की लास्‍ट डेट 06 मई, 2021 है

Kerala TET May 2021 Notification: केरल परीक्षा भवन ने Kerala TET May 2021 का आधिकारिक नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जारी नोटिस के अनुसार, Kerala TET 2021 के लिए रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस 28 अप्रैल, 2021 से शुरू होगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in अथवा keralapareekshabhavan.in पर विजिट कर अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे. आवेदन जमा करने की लास्‍ट डेट 06 मई, 2021 है.

Advertisement

Kerala TET May 2021: ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट, ktet.kerala.gov.in पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रजिस्‍ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: आप एक नई स्‍क्रीन पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे.
स्‍टेप 4: अपनी जरूरी जानकारियां दर्ज करें और रजिस्‍ट्रेशन करें.
स्‍टेप 5: एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

परीक्षा में 150 नंबर के कुल 150 सवाल होंगे. कट-ऑफ स्‍कोर कैटेगरी वाइस अलग अलग होगा. एप्लिकेशन फीस 250/- रुपये निर्धारित है तथा फोटो और साइन अपलोड करने पर ही आवेदन मान्‍य होगा. कोई भी अन्‍य जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर जाएंगे और जारी नोटिफिकेशन देखें. नोटिफिकेशन मलयालम भाषा में जारी किया गया है.

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement