Advertisement

थॉमस अल्‍वा एडिसन की 10 प्रेरणादायी बातें

साइंस की दुनिया में बेहतरीन योगदान देने वाले थॉमस एल्वा एडिसन से स्टूडेंट्स बहुत कुछ सीख सकते हैं. जानिए उनके द्वारा कही गई शानदार पंक्तियों के बारे में...

Thomas Alva Edison Thomas Alva Edison
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

थॉमस अल्वा एडिसन एक महान आविष्कारक थे. उनका जन्म 11 फरवरी, 1847 को अमेरिका में हुआ था. उनके नाम 1,093 पेटेंट हैं. दुनिया उनके धैर्य और प्रतिभा की कायल थी और आप भी इनके द्वारा कही गई इन बातों से बहुत कुछ सीख सकते हैं:

1. मैं कभी नाकाम नहीं हुआ बल्कि मैंने 10,000 ऐसे रास्ते निकाले लिए जो मेरे काम नहीं आ सके.

Advertisement

2. मेरी सफलता का राज है कि मेरी काम करने की जगह पर घड़ी नहीं रहती.

3. फलता पाने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है.

4. प्रतिभा सिर्फ एक फीसदी प्रेरणा है बाकी सिर्फ पसीना है.

5. हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि हम किसी भी कार्य को बीच में छोड़ देते हैं. सफल होने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि एक बार और प्रयास किया जाए.

6. आप क्या हैं, इसका पता आपके काम से चलता है.

7. मैंने अपने जीवन में कुछ भी काम नहीं किया, मैंने जो कुछ किया वह सब तो मनोरंजन था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement